प्रयागराज जिले में 17 जुलाई और वाराणसी जिले में 18 जुलाई को बुनियाद टीम की ओर से मीडिया और संस्था के लोगों के साथ प्रेसवार्ता हुई। इनका उद्देश है कि ईंट-भट्ठे में शासन द्वारा ज़िग-ज़ैग प्राणाली का इस्तेमाल किया जाये नहीं तो साल 2024 तक ईंट भट्ठे के लाइसेंस बंद हो जायेंगे।
प्रेसवार्ता आयोजित कर रही बुनियाद टीम ने बताया कि उन्होंने कई भट्ठा मालिकों से बात की है। उन्हें यह बताया जा रहा है कि वह ज़िग-ज़ैग प्रणाली पर जोर दें, नहीं तो आने वाले समय में लगभग 70 प्रतिशत भट्ठे बंद हो जायेंगे। मजदूरों की मजदूरी छिन जायेगी। लोग भूखे मरेंगे इसलिए समय रहते सुधार किया जाए तो बेहतर होगा।
ये भी देखें – ईंट-भट्ठों में शुरू हो रहा ज़िग-ज़ैग तकनीक का इस्तेमाल
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’