प्रयागराज जिले के जसरा ब्लॉक के हरदी गांव में 13 मई को जानवर को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना में मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। 14 मई को मोहनलाल की मौत हो गई। आज, 15 मई तक उनकी लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। मोहनलाल के बेटे का आरोप है कि उनके पिता को मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आई थीं। उन्होंने कहा, ‘हम घटना के बाद बारा थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन वहां दरोगा ने हमारी एप्लिकेशन नहीं ली। इसी कारण हमारे पिता को कोई चिकित्सीय सहायता नहीं मिली। यदि समय पर इलाज हो जाता, तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था।’
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’