खबर लहरिया Blog प्रसार भारती लॉन्च करेगा अपना “ओटीटी” प्लेटफार्म, भारतीय समाज-संस्कृति से जुड़े कंटेंट रहेंगे केंद्र

प्रसार भारती लॉन्च करेगा अपना “ओटीटी” प्लेटफार्म, भारतीय समाज-संस्कृति से जुड़े कंटेंट रहेंगे केंद्र

ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च से पहले, प्रसार भारती ने सामग्री प्रदाताओं की एक सूची को मंजूरी दी है। इस सूची में टेलीविजन सामग्री के बड़े उत्पादन निर्माता श्री अधिकारी बंधु व निर्माता और निर्देशक विपुल शाह जैसे अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

prasar-bharati-will-launch-its-own-ott-platform-focused-on-indian-society-and-culture

प्रसार भारती के कार्यालय की तस्वीर ( फोटो साभार – सोशल मिडिया)

प्रसार भारती जोकि सरकारी सार्वजनिक सेवा प्रसारक है, वह जल्द ही अपना खुद का ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रहा है। मुख्य उद्देश्य भारतीय समाज और संस्कृति पर केंद्रित सामग्री प्रसारित करना रहेगा। द प्रिंट ने इसकी जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परियोजना अगले साल की शुरुआत से काम करना शुरू कर सकती है।

ये भी पढ़ें – श्याम रंगीला: आज विपक्ष में पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार, कल थे पीएम मोदी फैन | Lok Sabha Election 2024

‘यह एक ‘स्वच्छ’ ओटीटी मंच होगा’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने नाम को गुप्त रखने के लिए कहते हुए बताया कि ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स व हॉटस्टार जैसे निजी प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। इसके साथ ही पहले दो सालों तक वह अपने सभी दर्शकों के लिए सभी कंटेंट मुफ्त में प्रसारित करेगा।

अधिकारी ने यह भी कहा, यह एक ‘स्वच्छ’ ओटीटी मंच होगा जिसमें ऐसे कार्यक्रम होंगे जिन्हें पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है।

द प्रिंट की रिपोर्ट में अधिकारी की बात को हवाला देते हुए लिखा गया,“वर्तमान में, ओटीटी प्लेटफार्मों पर कुछ सामग्री अश्लील, अपमानजनक भाषा पर आधारित है। इसे अपने परिवार के साथ देखना शर्मनाक हो जाता है। हम एक ऐसा मंच पेश करना चाहते हैं जो सभ्य हो और भारत की संस्कृति और राष्ट्रवादी मूल्यों को बढ़ावा दे… कुछ ऐसा जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।”

लाइव मिनट की रिपोर्ट ने बताया, भाजपा सरकार द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में दोबारा से सत्ता में लौटने के लिए 100-दिवसीय एजेंडे में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की भी योजना बताई गई थी।

ओटीटी के लिए बाद में लिया जाएगा शुल्क

अधिकारी ने कहा, “अब बहुत बड़ा अंतर है। ओटीटी का मनोरंजन स्तर बहुत प्रदूषित है। हमारा ध्यान स्वच्छ मनोरंजन सुनिश्चित करने, सामाजिक और राष्ट्रवादी मूल्यों को बढ़ावा देने पर होगा।

‘स्वच्छ’ सामग्री के अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म ताज़ा-तरीन विषयों वाले कार्यक्रम भी पेश करेगा।”

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हालांकि शुरूआती सालों में सामग्री मुफ्त प्रसारित की जायेगी लेकिन फीडबैक के बाद प्रसार भारती शुल्क तय करेगा। अधिकारी ने बताया, “फिलहाल, हम इसे अगस्त में लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं।”

अन्य ओटीटी प्लेटफार्म के साथ समझौता

जानकारी के अनुसार, प्रसार भारती अन्य ओटीटी प्लेटफार्म के साथ समझौते की संभावना की तलाश में है ताकि कंटेंट को अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। अधिकारी ने कहा, “पहले से ही, बड़ी संख्या में निजी चैनल हमारी डीडी फ्री डिश सेवा के माध्यम से संचालित हो रहे हैं। उसी मॉडल को दोहराया जा सकता है।”

प्रसार भारती ने पिछले साल डीडी इंडिया को सिंगापुर, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और यूरोप में पहुंच योग्य बनाने के लिए यप्प टीवी (Yupp TV), जो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है, के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 2025-26 तक प्रसार भारती के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ₹2,539.61 करोड़ की लागत से केंद्रीय क्षेत्र की योजना “ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट ( “Broadcasting Infrastructure and Network Development )” के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

रिपोर्ट में बताया गया कि BIND योजना के तहत, प्रसार भारती वामपंथी उग्रवाद प्रभावित, सीमा और रणनीतिक क्षेत्रों के साथ-साथ “आकांक्षी” जिलों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए आठ लाख से अधिक मुफ्त डीडी डीटीएच रिसीवर ( DD DTH receiver) सेट वितरित करने की प्रक्रिया में है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च से पहले, प्रसार भारती ने सामग्री प्रदाताओं की एक सूची को मंजूरी दी है। इस सूची में टेलीविजन सामग्री के बड़े उत्पादन निर्माता श्री अधिकारी बंधु व निर्माता और निर्देशक विपुल शाह जैसे अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर प्रसार भारती की योजना

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा…..“हमने कंटेंट प्रदान करने वालों के साथ एक बैठक की है। हम जो चाहते हैं उसकी विस्तृत रूपरेखा भी दी है। वे अब अपने कॉन्सेप्ट नोट के साथ हमारे पास वापस आएंगे।”

इससे पहले सितंबर 2023 में, प्रसार भारती ने अपने स्वयं के ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के डिजाइन, विकास, कमीशन, संचालन और रखरखाव के लिए एक ड्राफ्ट जारी किया था।

यह भी बता दें, इस बीच मार्च 2024 में, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत 18 ओटीटी प्लेटफार्मों और सोशल मीडिया खातों तक सार्वजनिक पहुंच को बंद कर दिया था, यह कहते हुए कि वे “अश्लील” सामग्री प्रकाशित कर रहे थे।

ओटीटी प्लेटफार्म व उस पर दिखाए जा रहे कार्यक्रम ओटीटी की शुरुआत से ही चर्चा का विषय रहे हैं। हर प्लेटफार्म अपने साथ एक केंद्रित ऑडियंस यानी ऐसे लोगों व समूहों को चुनता है जो उनके कंटेंट को देखेगी। प्रसार भारती कुछ ऐसे ही विचारों के साथ ओटीटी पर आ रही है जिनका मुख्य केंद्र परिवारों को कंटेंट प्रदान करना है जो उनके अनुसार पारिवारिक हो व मिल-बैठकर एक साथ देखे जा सकें।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke