जिला टीकमगढ़
ब्लाक टीकमगढ़ ,दुनातर गाँव के लोगों का कहना है कि हम लोगों के कई दिनों से आवास नहीं बने है हम लोगो को रहने के लिये घर नहीं है बरसात के दिनों मे घरों में पानी भर जाता है सही से गुजारा नही कर पाते और जैसे रास्ते दार भी आज जाते है और परेशान होते हैं
और जैसे पुखंन कुशवाहा ने बताया है कि हम कच्चे घर में रहते हैं आवास को लेकर के सरपंच से सेकरेटी से बोलते बोलते हैं तो कहते हैं कि आप लोग बीस बीस हज़ार रुपये लाओ फिर हम आपका आवास देगें
हम तो मजदूरी करते हैं अपना पेट पालयान कर है उन्हें पैसे कहाँ से देगें लोग बहुत काफी परेशान रहते हैं आवास को लेकर के
सरपंच लालाराम यादव ने बताया है कि हमारे गाँव में 38,आवास बने है और जिन लोगों के नही बने
है 70.72 लोगों के नाम लिस्ट में जुड़वा दिये है छ, सात महीने हो गये हैं जमा किये जब पहले कि लिस्ट के आवास बन जायेगी