अयोध्या जिले के तीन युवा जो फील डांस क्लास खोले हुए हैं और उन्हें यूट्यूब प्ले बटन भी मिला है। प्रभास यादव जो अयोध्या जिले के जनौरा के रहने वाले हैं। यह फील डांस सेंटर के कोरियोग्राफर हैं जो बच्चों को डांस सिखाते हैं। साथ में उनके दोनों पार्टनर एक मैनेजमेंट और वीडियो एडिटर का काम देखते हैं। प्रभास यादव का कहना है कि उन्होंने गुजरात, दिल्ली हर जगह पर डांस सीखा, वहां भी सिखाया पर उतने बच्चे और उतने पैसे उनके पास नहीं थे। हमने सोचा क्यों ना हम अपने ही जिले में डांस सेंटर खोले और यहाँ के बच्चों को सिखाएं। फिर उन्होंने यहां पर फील डांस सेंटर के नाम से सेंटर खोला और आज यहाँ पर लगभग 70 बच्चे डांस सीख रहे हैं।
ये भी देखें – सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग! बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जाएंगे
प्रभास ने बताया कि अभी उनके पास अलग-अलग जिले से बच्चे आ रहे हैं। 10 बच्चे बिहार से आने वाले हैं। प्रभास गरीब बच्चों की काफी मदद भी करते हैं। उनका कहना है कि कोई बच्चा शौक रखते हुए भी इस हुनर से पैसे के आभाव में पीछे नहीं रहना चाहिए।
ये भी देखें – बचपन के खेल और मनोरंजन की झलक
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’