नमस्कार दोस्तों द कविता शो के इस एपिसोड में आपका स्वागत है। 28 जून को 4 बजे दिन में बिजली चली जाती है और फिर आती ही नहीं है। आसरा लगाये लगाये पूरी रात बीत जाती है और सवेरा भी हो जाता है। ऐसी हालत महीनें में एक दो बार नहीं होती है। महीने के 30 दिन में 20 दिन ऐसे ही गुज़र जाते हैं। गर्मी से विश्व भर में 50 डिग्री तापमान रिकार्ड दर्ज करने वाला बुंदेलखंड का बांदा जिला अभी भी गर्मी और उमस में जल रहा है। भयंकर गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी की पूरी रात बिजली गुल रहती है।
बिजली विभाग गांवो की बिजली काट कर शहरों और महा नगरों को देता है, और गरीब जनता ऐसी गर्मी में रात भर चैन की नींद तक नहीं सो पाती हैं। गांवो में लोग बिजली का इंतजार करते रहते की कब बिजली आएगी और हम खाना बनाये। कई बार लोग खाना भी सरसों के तेल का दिया जला कर बनाते हैं। मिट्टी का तेल भी सरकार ने देना बंद कर दिया है। जब बिजली गुल की जाती है तब लोग बिजली विभाग के छोटे कर्मचारियों को कोसते हैं गरियाते हैं। जबकि वो कर्मचारी रात भर बिजली की तारों में फाल्ट ढूढ़ते रह जाते हैं क्योकि कई जगह बिजली के तार जर्जर हालत में हैं तो कई ट्रांसफार्मर भी जर्जर है और उससे भी कई बार बिजली नहीं आती है। सरकार ने बिजली देने का नियम ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटा और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का शासनादेश जारी हुआ था 2021 पर ये नियम तो सिर्फ कागजों में सीमित हैं।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : पोल पर नहीं बांस पर लटक रही बिजली की तारें
एक बात और मैं सोच रही थी की सुख सुविधाएँ सबको चाहिए। तो यह सब सुविधाओं को पैदा करने के लिए हमें भी तो कुछ करना पडेगा न? हमें ज्यादा से ज्यादा पेड पौधे लगाना होगा ताकि छाया ठंडक और हवा मिल सके। नदियाँ लाताब और समुद्र को बचाना होगा ताकि बिजली पैदा हो सके। लेकिन ये सब चीजों की बर्बादी वही करतें हैं जो लाभ ज्यादा उठाते हैं। जंगल, नदियां पहाड़ को खत्म करने में बड़ी-बड़ी कम्पनियों और सरकार का हाथ है। और जब ये सब खत्म हो रहे हैं तो तापमान भी आसमान छू रहा है। 50 डिग्री तापमान मैने पहली बार देखा और झेला। ऐसी स्थिति को सुधारने के क्या कोई उपाय सोचा जाएगा।
ये भी देखें – चित्रकूट: स्वास्थ्य केंद्र की बिजली रात से गुल, मरीज़ गर्मी से बेहाल
दोस्तों आपको क्या लगता है इस मुद्दे पर क्या आपके पास भी कुछ सवाल है? आप मुझे जरुर से बतायें। अगर मेरे शो की चर्चा आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर से शेयर करिये।
अगर आपको हमारी खबर पसंद आयी है और आप हमारा समर्थन करना चाहते है तो नीचे दिए गए थैंक्स बटन पर क्लिक कर हमारा और हमारी खबरों का सपोर्ट करें। साथ ही अगर आप हमरा एक्सक्लूसिव कंटेंट देखना चाहते है तो ज्वाइन बटन पर क्लिक कर हमारी कम्युनिटी के सदस्य बने। अगले एपिसोड में फिर मिलूंगी कुछ करारी बातों के साथ तब क्त के लिए दीजिये इजाजत नमस्कार।
ये भी देखें – टीकमगढ़: मैडम, 8 दिन के अंदर हमारे गांव में बिजली आ गई, खबर का असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’