बुंदेलखंड अपने व्यंजनों, अचार, मगौड़े इत्यादि के लिए काफी प्रसिद्ध है पर इसके अलावा भी कुछ खाने की ऐसी चीज़े है जो शायद आपने सुनी, देखी या खाई न हो. आ गयी रे चटोरी में हम बुंदेलखंड के विभिन्न इलाकों में जाते हैं और वहां के फेमस और पॉपुलर व्यंजनों मिठाइयों था खाने की किसी भी प्रकार की डिश को कैसे बनाया जाता है तथा उसका खाने में स्वाद कैसा है इसपर बात करते है |
इसे भी पड़े : इस दिवाली खाइये बुंदेलखंड स्पेशल महुआ के पुए सिर्फ आ गई रे चटोरी में