मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। माना जा रहा है कि अब से तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगा।
यूपी के कई जिलों में पिछले कई घंटो से तेज़ बारिश हो रही है जिससे अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर से 17 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 36 घंटो में तेज़ बारिश से मकान और दीवार गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं व बिजली सप्लाई ठप हो गई है।
यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। माना जा रहा है कि अब से तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मौसम विभाग के अनुसार, बुंदेलखंड, पश्चिम यूपी, अवध और पूर्वाचल के जिलों में तेज बारिश की पूरी संभावना है।
ये भी देखें – महोबा: तूफान ने मचाई तबाही, पेड़-पौधे, घरों और फसलों को पहुंचा नुकसान
आईएमडी के अनुसार, आज रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर, अमरोहा में तेज बारिश हो सकती है। इसी के साथ सहारनपुर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, मेरठ, श्रावस्ती, संभल, बदायूं, मुजफ्फरनगर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, बलरामपुर,लखीमपुर खीरी, गोंडा, सीतापुर, संतकबीर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, शामली, बागपत, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
समाजवादी पार्टी ने भी यूपी के कई जिलों में होती तेज़ बारिश व उससे हो रही मौतों को लेकर X पर पोस्ट किया।
लिखा, “उत्तर प्रदेश में बारिश से कई ज़िलों में मकान व दीवार गिरने की घटनाओं में 27 लोगों की मृत्यु, अत्यंत दुखद! दिवंगत आत्माओं को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक मुआवज़ा दे सरकार।”
उत्तर प्रदेश में बारिश से कई ज़िलों में मकान व दीवार गिरने की घटनाओं में 27 लोगों की मृत्यु, अत्यंत दुखद!
दिवंगत आत्माओं को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।
पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक मुआवज़ा दे सरकार। pic.twitter.com/p7QepOG68Q
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 13, 2024
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’