वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक के जाल्हुपुरा गांव की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। लगभग 15 से 16 हजार की आबादी वाले इस गांव में सफाई के लिए केवल दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं, जो पूरी आबादी के हिसाब से बेहद कम हैं।
ये भी देखें – महाकुंभ में महिला सफाईकर्मी की हालत बिगड़ने से मौत | Mahakumbh 2025
गांव वासियों का कहना है कि हर गली-मोहल्ले में छोटे-छोटे कूड़ेदान तो बनाए गए हैं, लेकिन जब समय पर कूड़ा ही नहीं उठता, तो इन कूड़ेदानों का कोई फायदा नहीं है। जगह-जगह बिखरा कचरा और गंदगी से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। सड़कों पर झाड़ू भी ठीक से नहीं लग पाती, जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा है और लोगों को बदबू और बीमारियों का खतरा झेलना पड़ रहा है।
गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए और गांव में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’