खबर लहरिया ताजा खबरें तालाब बना कूड़े के ढेर

तालाब बना कूड़े के ढेर

सरकार स्वच्छता के तहत हर साल लाखों लाख रुपये सिर्फ कुंआ ,तालाबो की सफाई के लिए खर्च करती है लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकलता| एसा ही एक उदाहरण है वाराणसी जिले के पाडेपुर चौराहे में बना तालाब बना कूड़े का ढेर

यहाँ के रहने वाले गौरव,मीना देवी और सीमा बताते है की एक समय था जब वह लोग इस तालाब का पानी नहाने और कपडे धोने में इस्तेमाल किया करते थे| लेकिन अब इस तालाब में इतनी गंदगी है कि सांस लेना मुश्किल है|
लोग कहते है कि जल ही जीवन है अगर पानी नहीं है तो धरती पर रहना मुश्किल है| लोग चांद से लेकर मंगल तक पानी तलाशने में लगे है| पानी की इस महत्वता को पहले के पूर्वज अच्छी तरह जानते थे और बडे- बडे कुंआ तालाब खुदाते थे और उनका अच्छा इस्तेमाल करके खुस रहते थे| लेकिन आज की स्थिति ये है की उन कुंआ तालाबों का कोई महत्व नहीं है उन कुंआ तालाबों को कुडा दान बना दिया गया है जिससे प्रदुषण फैलता है| जिससे उस मोहल्ले में रहने वाले लोग कई तरह की बीमारीयो का शिकर हो रहे है| लेकिन उस तालाब की साफ सफाई के लिये नगर पालि विभाग कोई ध्यान नहीं देता| इस कूड़े का ढेर से बहुत से लोग बीमारीयों की चपेट में आ चुके हैं |


लोगों का ये भी कहना है की यहाँ की सफाई के लिए कई बार मीडिया वालो ने निकला और विभाग में कहाँ और जांच भी हुई लेकिन सफाई का कोई अता पता नहीं है की कब होगी|
सभासद अशोक मौर्या का कहना है की उसने तालाब की सफाई के लिए नगर पालिका में कहाँ था और जांच भी हुई लेकिन तालाब के आस-पास दुकानदारो का अवैध कब्जा है इस लिए सफाई नहीं हो पाती अगर सफाई कर्मी सफाई करने जाते है तो दुकानदार मारपीट पर उतर आते है|