Mahoba News, Hindi News
महोबा जिले के कुलपहाड कोतवाली क्षेत्र के गांव मुढरी 26 मार्च को किसी अज्ञात लोगों दारा जहर डाल देने से मछलियों की मौत हो गई इससे वहां के लोग परेशान हैं
जो तालाब में मछली पालन करते हैं उनका कहना है कि ना ही हमसे किसी से लड़ाई थी और हमने साडे छह लाख मूल के मछली के बच्चा लेकर इस तालाब में डाला था कि हमारे बच्चों का भरण-पोषण हो सके लेकिन किसी ने कितना बुरा हाल किया है की पूरी तालाब की मछली मर चुकी है और पानी भी बदबू मारने लगा है इस बात को लेकर जो तालाब के मछली पालन हैं कल 28 3 2019 को कुलपहाड के तहसीलदार को और कोतवाली में दरखास दिया है कि इसकी जांच कराई जाए
जिसने जहरीला पदार्थ डाला है उसके खिलाफ कार्रवाई हो कुलपहाड कोतवाली कोतवाल बृजेंद्र सिंह का कहना है कि उसकी जांच कराई जा रही है आज 29 तारीख को जांच में स्पष्ट आएगा उनके खिलाफ जरूर से कार्रवाई की जाएगी