प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने काशी को 3880 करोड़ की सौगात दी। पीएम मोदी ने वाराणसी में सड़क, बिजली, शिक्षा, पर्यटन से जुड़ी 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इसके अलावा 21 उत्पादों को जीआई टैग दिया।