महाकुंभ मेला 2025 को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। महाकुंभ मेले के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रायगराज के संगम तट पर विधि-विधान से ‘कुंभ कलश’ का पूजन पीएम मोदी ने किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कल गुरुवार 12 दिसंबर 2024 को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति से मिली। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज में करीब 5500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने पीएम मोदी के आगमन पर प्रयागराज में कई जगह रूट डायवर्सन और यातायात के दिशा निर्देश दिए। बच्चों को स्कूल जाने में देरी हो इसकी वजह से 12वीं तक की क्लास के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
महाकुंभ मेला 2025 को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। महाकुंभ मेले के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रायगराज के संगम तट पर विधि-विधान से ‘कुंभ कलश’ का पूजन पीएम मोदी ने किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने #प्रयागराज के संगम तट पर विधि-विधान से ‘कुंभ कलश’ का पूजन किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath भी मौजूद रहे।#UttarPradesh #MahaKumbh2025 #Mahakumbh #prayagrajkumbh #MahaKumbhCalling #MahaKumbhMela #महाकुम्भ@UPGovt pic.twitter.com/Ad44hOK4lv
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 13, 2024
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में परियोजनाओं के उद्घाटन का जिक्र है जिसमें प्रयागराज में विकास को बढ़ावा देने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।
पीएम मोदी के आगमन से यातयात पर प्रभाव
पत्रिका न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आज ट्रैफिक पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कई मार्गों के बदलाव के बारे में बताया गया। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया। ऐसे में यातायात प्रभावित हो सकती है जिसकी वजह से लोगों को कुछ घंटों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इन रास्तों का रूट डायवर्जन
प्रयागराज में पीएम मोदी के दौरे के कारण यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं।
मामा भांजा चौराहे से बड़े और कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, और केवल सवारी बसों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी।
रामपुर करछना से भी बड़े वाहनों को छोड़कर केवल सवारी बसों को ही यात्रा की इजाजत होगी।
महाकुंभ मेले के आसपास के क्षेत्रों में भी प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जिसमें तिकोनी चौराहा, परेड क्षेत्र, गल्ला मंडी तिराहा, दारागंज, मोरी रैंप, मिंटो रोड, नए ब्रिज और अंडरपास सहित मेला क्षेत्र में आने पर रोक होगी।
लेप्रोसी नवप्रयागम चौराहा, अरेल मार्ग, सरस्वती हाइटेक सिटी से डीपीएस स्कूल, और सडवा चुंगी से डीपीएस नैनी तक भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
जब भी किसी प्रधानमंत्री या किसी मुख्यमंत्री का दौरा होता है तो आम जनता पर इसका काफी असर देखने को मिलता है। सड़कों पर घंटो जाम, रूट डायवर्सन और सड़के बंद इसका परिणाम होते हैं जिससे लोगों को आपातकाल स्थिति में भी कोई सुविधा नहीं मिल पाती है। यहां तक की पीएम मोदी के दौरे पर स्कूली बच्चों के स्कूल पर भी प्रभाव देखा गया जोकि बंद किए गए हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’