खबर लहरिया Blog PM Modi Hamirpur Election Rally: पीएम मोदी की हमीरपुर में चुनावी जनसभा | Lok Sabha Elections 2024

PM Modi Hamirpur Election Rally: पीएम मोदी की हमीरपुर में चुनावी जनसभा | Lok Sabha Elections 2024

20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में चुनाव होने हैं। वहीं यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर भी इसी दिन मतदान होगा।

                                                                            पीएम मोदी हमीरपुर में अपनी चुनावी जनसभा के दौरान ( फोटो साभार – पीएम X अकाउंट)

पीएम मोदी ने आज हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के बाबा ब्रह्मानंद ग्राउंड में चुनावी जनसभा की। यह पीएम मोदी की यूपी में सातवीं जनसभा है जिसके बारे में उन्होंने भी खुद बताया। पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में ये मेरी सातवीं चुनावी जनसभा है। हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा-एनडीए को लेकर अभूतपूर्व लहर है।”

आगे कहा, “उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का ये जनसैलाब बता रहा है कि 4 जून को भाजपा-एनडीए की ऐतिहासिक फतह होने वाली है!”

पीएम ने अखिलेश यादव वाली सपा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का ये जनसैलाब बता रहा है कि 4 जून को भाजपा-एनडीए की ऐतिहासिक फतह होने वाली है!” आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ सपा के अन्याय को यहां का बच्चा-बच्चा जानता है।”

        जनसभा में शामिल लोग ( फोटो साभार – पीएम X अकाउंट)

बता दें,हमीरपुर आने से पहले पीएम मोदी ने बाराबंकी में चुनावी जनसभा की है। पीएम ने बाराबंकी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,”उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।”

बता दें, 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में चुनाव होने हैं। वहीं यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर भी इसी दिन मतदान होगा। चुनाव की तारीख करीब है और इसी को देखते हुए पार्टियों की जनसभाओं के नंबर भी बढ़ गए हैं। बाँदा जिले के हिन्दू इंटर कॉलेज में कल 16 मई को समाजवादी पार्टी की चुनावी जनसभा हुई थी।

आम लोगों के लिए सीट नहीं ?

खबर लहरिया ने हमीरपुर के राठ में हो रही चुनावी रैली में देखा कि समाज के निचले तबके समझे जाने वाले लोग जनसभा में बैठने की सीट के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ उन्हें रेलिंग पर चढ़कर बीजेपी के नारे लगाते हुए भी देखा जा सकता है।

‘नरेंद्र मोदी नहीं हेलीकाप्टर देखने आये’ – सचिन

महोबा जिले के अकौना गांव से आये सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि उनके यहां बस आई थी उन्हें जनसभा में ले जाने के लिए। वह पीएम मोदी को नहीं बल्कि हलोकॉप्टर देखने आये हैं।

गर्मी से परेशान हैं लोग

खबर लहरिया की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, पीएम के आने की वजह से जनसभा ग्राउंड से लगभग 3 किलोमीटर दूर के बीच सभी तरह की साधनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। साधनों के बंद होने की वजह से लोगों को यह रास्ते गर्मी में पैदल चलकर जाने पड़ रहे हैं। यहां लोग छतरपुर व नौगांव से आये हुए हैं।

बीजेपी के नाम की बांटती टी-शर्टें

चुनावी जनसभा को पार्टी का स्वरूप देने के लिए जनसभा में आने वाले लोगों को भाजपा के रंग की टोपी व टी-शर्ट बांटी जा रही है जिसे लेने के लिए तस्वीरे में लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है। फिलहाल ग्राउंड के पास इकठ्ठा हुए लोगों में पुरुष,बुज़ुर्ग,युवा व बच्चे दिखाई दे रहे हैं।

पानी की व्यवस्था नहीं

खबर लहरिया को लोगों ने बताया कि आये लोगों के लिए इतनी गर्मी में पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है। गर्मी इतनी है कि पानी जल्दी खत्म हो जा रहा है। जो थोड़ा बहुत पानी है, वह भी गर्मी की वजह से गर्म हो जा रहा है। धूप से बचने के लिए लोग पेड़ों की ओट ले रहे हैं।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke