पीएम मोदी ने वाराणसी शहर के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आज 14 मई को अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं पीएम के विपक्ष में उतरे मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला अपना नामांकन नहीं कर पाए।
लोकसभा चुनाव 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार आज मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी ने वाराणसी शहर के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। आज नामांकन का आखिरी दिन है। पीएम मोदी के खिलाफ चर्चित कॉमेडियन श्याम रंगीला भी वाराणसी से नामांकन भरने के लिए तैयार है लेकिन श्याम रंगीला का आरोप है कि उन्हें नामांकन भरने से रोका जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दो बार लगातार जीत हासिल कर चुके हैं। पीएम मोदी ने आज मंगलवार 14 मई को नामांकन पत्र भरा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ अन्य एनडीए नेता नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी के साथ दिखाई दिए।
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #LokSabhaElections2024 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य NDA नेता मौजूद हैं। pic.twitter.com/p1HnfGugQE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
नामांकन के समय पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संत गणेश्वर दत्त शास्त्री मौजूद रहे।
#WATCH वाराणसी,उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से #LokSabhaElections2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। pic.twitter.com/eG8nOes5dJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
बता दें कि कल पीएम मोदी ने 6 किलो मीटर वाराणसी में रोड शो किया था जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली।
श्याम रंगीला और पीएम मोदी
एक तरफ आज पीएम मोदी ने नामांकन भरा जिसकी चर्चा आज खबरों में है लेकिन दूसरी तरफ उनके खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला नामांकन दाखिल करने में असमर्थ नज़र आ रहे है। जैसा की आज नामांकन की आखिरी तारीख है, श्याम रंगीला का आरोप है कि नामांकन से जुड़े उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद होने के बाद उनका नामांकन स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “वे मेरे कागजात को अस्वीकार कर सकते हैं लेकिन कम से कम दस्तावेज तो ले लीजिए।” इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया X पर दी।
वाराणसी चुनाव आयोग कार्यालय
14 मई, सुबह 9:15 बजे लगभग पहुँच गये है,
कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा,
लेकिन नामांकन की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है हमने pic.twitter.com/MfirxtfNZk— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 14, 2024
जानकारी के अनुसार कॉमेडियन श्याम रंगीला 10 मई शुक्रवार से ही नामांकन भरने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा नामांकन के लिए सभी स्वतंत्र
ऐसे में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि, “पीएम मोदी सहित हर कोई नामांकन दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है। हालांकि, अन्य लोगों को निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं है। (श्याम) रंगीला नामक एक यूट्यूबर है जो वाराणसी से नामांकन दाखिल करना चाहते है। उन्हें नामांकन पत्र नहीं मिल रहा है प्रशासन से। पीएम मोदी लोगों से क्यों डरते हैं? उन्हें आपके खिलाफ चुनाव लड़ने दें।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी लोकसभा सीट के लिए लगभग 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी से अजय राय और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के अतहर अली लारी उम्मीदवार हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’