पीएम कहते हैं कि कांग्रेस जो चाहे खेल खेल ले, लेकिन मोदी को छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने से कोई नहीं रोक सकता। मोदी गरीबों के बेटे हैं, उनका दर्द समझते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 4 साल बाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। पीएम द्वारा रायपुर में विभिन्न योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की जनता को तकरीबन 7 हज़ार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
इस समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे हैं और विकास के वादे किये हैं।
ऊर्जा से भरपूर छत्तीसगढ़ की धरती पर आना सदैव मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। रायपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं। https://t.co/MRy5e0U6sT
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2023
ये भी देखें – आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर चला बुलडोज़र, आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करने था मामला
कांग्रेस के मूल में भ्रष्टाचार है – पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ दौर पर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी कहते हैं, “कांग्रेस के मूल में भ्रष्टाचार है। कांग्रेस भ्रष्टाचार के बिना सांस नहीं ले सकती। भ्रष्टाचार कांग्रेस की विचारधारा है। ये कमीशन की गारंटी है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग एक-दूसरे पर दोषारोपण करते थे, वे अब साथ आने के लिए कारण ढूंढ रहे हैं। आगे कहा कि, “भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी हैं मोदी! जिसने गलत किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
पीएम कहते हैं कि कांग्रेस जो चाहे खेल खेल ले, लेकिन मोदी को छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने से कोई नहीं रोक सकता। मोदी गरीबों के बेटे हैं, उनका दर्द समझते हैं।”
इंफ्रास्ट्रक्चर से होगा विकास
पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से लोगों के जीवन और व्यापार कारोबार आसान होंगे। रोज़गार के नए अवसरों का निर्माण होने के साथ-साथ विकास में तेज़ी आएगी।
आगे कहा कि, “आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय व असुविधा झेलते रहे, उन तक भारत सरकार आज से आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।”
दो इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा छत्तीसगढ़
पीएम मोदी ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ दो-दो इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। पहला रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर व दूसरा रायपुर-विशाखापट्नम इकोनॉमिक कॉरिडोर। पीएम द्वारा कहा गया कि, “ये आर्थिक गलियारे उन आकांक्षी गलियारों से गुज़र रहे हैं, जिन्हें कभी पिछड़ा कहा जाता था, जहां कभी हिंसा व अराजकता हावी थी।”
ये भी देखें – Uniform Civil Code: बीजेपी ने की ‘समान नागरिक संहिता’ कानून की मांग, जानें क्या है ये?
जानें पीएम मोदी ने किन योजनाओं की दी सौगात
– मुद्रा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के युवाओं को 40,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।
– प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरुआत की।
– पीएम मोदी ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया। बता दें, कोरबा में 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इस प्लांट का निर्माण 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हुआ है।
छत्तीसगढ़ को मिली नई रेलवे लाइन
पीएम मोदी ने केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किमी लंबी नई रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित की। 290 करोड़ रुपये की लागत वाली नई रेलवे लाइन भिलाई स्टील प्लांट को दल्ली राजहरा और रावघाट क्षेत्रों की लौह अयस्क खदानों से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह ट्रेन घने जंगलों से गुजरते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों को जोड़ेगी।
इसके अलावा पीएम द्वारा 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया,जो 750 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है।
यह बात तो साफ़ है कि लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, सभी पार्टियां अपने प्रचार और कार्यों को दिखाने में लग गई हैं। विपक्षी पार्टी पर ढीले व असफल होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। दौरे में छत्तीसगढ़ के विकास की बातों को ज़ोरों-शोरों से ढोल पीटकर बताया और सुनाया भी जा रहा है कि हज़ारों-करोड़ों की योजनाओं से राज्य का विकास होगा। चुनाव आ रहे तो क्या पता थोड़ा विकास हो ही जाए?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’