खबर लहरिया Hindi प्रधानमंत्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी | PM Modi Address to the Nation

प्रधानमंत्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी | PM Modi Address to the Nation

12 मई की रात, पूरे देश की निगाहें टेलीविज़न स्क्रीन पर थीं। रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देश को संबोधित किया। ये वही ऑपरेशन है जिसमें भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ज़बरदस्त सैन्य कार्रवाई की। मोदी का ये भाषण करीब 22 मिनट लंबा था। उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि ये ऑपरेशन क्यों किया गया, किस तरह किया गया और इसके क्या नतीजे आए। साथ ही लोगों को भरोसा भी दिलाया कि भारत की सेना पूरी तरह सतर्क है और सरकार हर खतरे पर नज़र रख रही है।

अभी ऑपरेशन रुका है, खत्म नहीं

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अभी भारतीय सेना की ओर से हमले नहीं हो रहे हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ऑपरेशन खत्म हो गया है। ये एक “ठहराव” है, एक “ब्रेक” न कि पूरा “समापन”। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान अगर फिर कोई आतंकी हरकत करता है क्या हम तो भारत की जवाबी कार्रवाई पहले से भी ज्यादा तेज़ और सटीक होगी। यह संकेत था कि भारत अब ‘पहले इंतजार और फिर वार’ की नीति छोड़ चुका है, अब सीधा एक्शन होगा।

परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत

पाकिस्तान ने बीते कुछ दिनों में कई बार इशारों-इशारों में परमाणु हमले की धमकी दी थी। पहले की तरह डराने की कोशिश की गई कि भारत अगर कुछ करता है तो उसे परमाणु बम का सामना करना पड़ेगा लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब इस तरह की परमाणु धमकी (न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग) नहीं झेलेगा। उन्होंने दुनिया को भी बता दिया कि भारत अब डर के आगे झुकेगा नहीं। ये संदेश न केवल पाकिस्तान को बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों को भी था कि भारत अब मजबूती से अपनी नीति पर खड़ा रहेगा।

भारत की ताकत दिखी

मोदी ने गर्व से बताया कि भारत की मिसाइलें और ड्रोन पाकिस्तान के एयरबेस तक पहुंची और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया। ये बात पहली बार सार्वजनिक तौर पर कही गई कि अब भारत सिर्फ बॉर्डर पर नहीं तकनीक के दम पर भी मार करने लगा है। ड्रोन और मिसाइलों की मदद से दुश्मन के कैंप, उनके हवाई अड्डे और गोला-बारूद के ठिकानों को तबाह किया गया। ये केवल हमला नहीं बल्कि भारत की तकनीकी और सैन्य क्षमता का प्रदर्शन था।
पाकिस्तान ने खुद कहा – अब हम हमला नहीं करेंगे
मोदी ने एक बेहद अहम जानकारी दी कि 10 मई को पाकिस्तान की सेना के डीजीएमओ ने भारत से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि अब उनकी तरफ से कोई आतंकी हमला नहीं होगा। यह पाकिस्तान की तरफ से एक तरह की हार मानने जैसी बात थी। भारत ने पहले हमला किया, पाकिस्तान ने समझौते की बात की। प्रधानमंत्री का यह कहना कि सीज़फायर की पहल पाकिस्तान ने की। यह एक रणनीतिक संदेश था कि अब पाकिस्तान को पहले झुकना पड़ा।

अब आतंक का जवाब सीधा हमला होगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक नई लकीर खींच दी गई है। इसका मतलब यह कि भारत अब पुराने तरीकों पर नहीं चलेगा जैसे कि पहले हमला हो, फिर हम जांच करें, फिर बातचीत की बात करें। अब नीति बदल गई है। अब सीधा जवाब दिया जाएगा और वो जवाब सीमित नहीं होगा। अब आतंक के हर जवाब में सेना और ताकत दोनों शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अब ये नया तरीका ही भारत की नीति होगी।

ऑपरेशन सिन्दूर अब भारत की नीति है

प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर अब कोई एक दिन की घटना नहीं है बल्कि अब यह भारत की नीति का हिस्सा बन गया है। मतलब कि अगर कोई देश भारत में आतंकवाद भेजेगा तो उसे उसी की ज़मीन पर जाकर जवाब मिलेगा। अब भारत इंतजार नहीं करेगा कि हमला हो, फिर कुछ करे। अब पहले से ही योजना बनाकर कार्रवाई की जाएगी। ये बदलाव बहुत बड़ा है – भारत अब ‘रक्षात्मक’ नहीं, ‘आक्रामक’ नीति अपना रहा है।

शांति हमारी कमजोरी नहीं, ताकत है

अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वक्त न तो युद्ध का है और न ही आतंकवाद का। भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन आतंक भी अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शांति हमारी कमजोरी नहीं, हमारी ताकत है। साथ ही एक सख्त चेतावनी भी दी कि अब पाकिस्तान से बातचीत, व्यापार या पानी के समझौते तभी होंगे जब वह आतंकवाद से पूरी तरह खत्म हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *