पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए सभी किसान 31 अगस्त 2022 तक ई-केवाईसी करा लें। बिना ई-केवाईसी के किसानों के खातों में पैसे नहींआएंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ लेने वाले किसानों को इस 31 अगस्त तक ई-केवाईसी (eKYC) कराना ज़रूरी है।ई-केवाईसी न कराने पर किसान सितंबर महीने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
बता दें, इससे पहले सरकार ने ई-केवाईसी को पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई, 2022 तय की थी। हालांकि, इसके बावजूद भी काफ़ी लोगों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराई गयी।
ये भी देखें – हमीरपुर : पीएम किसान सम्मान निधि के इंतजार में किसान
हर साल ई केवाईसी कराना ज़रूरी – डीएओ
प्रभात खबर के मुताबिक इस संबंध में गोपलगंज के डीएओ भूपेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में सर्वाधिक 2 लाख 47 हजार 111 लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है। लाभ ले रहे किसानों के लिए ज़रूरी है कि वे हर साल ई- केवाईसी ज़रूर से करा लें।
PM Kisan Yojana हेतु ऐसे करें ई-केवाईसी
– ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
– किसान ब्लॉक पर जाएं
– ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें
– अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें
– आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा
– सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें
– आधार पंजीकृत मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
ये भी देखें – समस्तीपुर : किसान कर रहें ‘चिचिंडा’ की खेती
जानें कब आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
जानकारी के अनुसार, अगले महीने किसानों के खाते में 12वीं किस्त आ सकती है। बता दें, योजना के तहत किसानों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है। वहीं दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस हिसाब से अगले महीने में किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त आ सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हज़ार रूपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अगर किसानों को 12वीं क़िस्त का लाभ लेना है तो उन्हें ज़रूर से 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी कराना होगा। इसके बिना उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे।
ये भी देखें – जैविक खाद बनाकर गोमती देवी बनीं सफल किसान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’