खबर लहरिया ताजा खबरें केवल कागज़ों पर योजनाएं होती है, मिलता कुछ नही? देखिए वाराणसी से

केवल कागज़ों पर योजनाएं होती है, मिलता कुछ नही? देखिए वाराणसी से

जिला वाराणसी ब्लाक चिरई गाव में दिनाक 19 को किसान दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 100 किसान उपसस्थि थे  जिसमे कि किसान के मुदो पर बात तो किये विकास के लिए लेकिन गाव मे कितना विकास हो पाता है जो किसान आये थे उनका कहना था की केवल कागज पर योजना होता है मिलता कुछ नही है जैसे मुरगी पालन पशु पालन रवि फसल जैसी बीज उवरक खैती करने के बारे मे बताया गया लेकिन उसका लाभ नही मिल पाता वही मोके पृ सिचाई विभाग अधिकारी भी आये थे जिसे किसान नहर मे पानी गदा आने को लेकर सिकियत की जिससे आधिशासी अभियन्ता अफजल खान नै कहा क ई पत्र लिख चुके है बैडक में भी बात को रखा है लेकिन उपर शासन आदेश से अब तक नहर में गदे पानी को लेकर कोई सुनवाई नही हुआ  ।गदे पानी से फसल को भी नुकशानदायक होगा ।