दिल्ली में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय पाया गया कोरोना पॉजिटिव, 72 लोग किये गये क्वारनटीन :एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण का डर, के वजह से लोग घरों में बंद हैं और किसी तरह अपनी जरूरत की चीजें ले पा रहे हैं। वहीं दक्षिणी दिल्ली के इलाके में ऐसे ही लॉकडाउन का पालन कर रहे लोगों के लिए मुसीबत घर बैठे पहुंच गई। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान, कुछ चीजों के लिए छूट दी गई है जिनमें से फूड डिलीवरी भी एक है। दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
यहां पिज्जा डिलीवर करने वाला एक कर्मचारी Covid-19 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। उस डिलीवरी बॉय से ऑर्डर्स की डिटेल्स निकलवाई गईं। और साउथ दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले उन लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। जिन लोगों को क्वारंटीन किया गया है, वे लोग साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर इलाकों में रहते हैं। हालांकि, अधिकारियों ने अभी डिलिवरी ब्वॉय की डिटेल नहीं शेयर की है। और न ही उन ७२ लोगों की डिटेल्स शेयर की है जो क्वारंटीन किये गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिलीवरी बॉय पिछले हफ्ते तक ड्यूटी पर था और पिज्जा पहुंचा रहा था। पिछले हफ्ते ही लक्षण दिखने पर उसका टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
A pizza delivery boy has tested positive for #Coronavirus. The administration has asked people living in around 72 houses to stay in quarantine: District Magistrate South, #Delhi pic.twitter.com/IHrUZxu6Pt
— ANI (@ANI) April 16, 2020
साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे। अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है। अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी 72 लोगों की पहचान गुप्त रखी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में Covid-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है। मंत्रालय ने कहा, वर्तमान में 10,477 लोग महामारी से पीड़ित हैं, जबकि इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 1488 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। Covid-19 के चलते देशभर में 414 लोगों की मौत हो चुकी है।” दिल्ली में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। यहां कुल 1578 व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हुए, जिनमें से 40 को छुट्टी दे दी गई है और 32 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
लॉकडाउन में डिलीवरी की छूट
कोरोना के खतरे को देखते हुए ही लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। इस बीच, खाने और ग्रॉसरी की होम डिलीवरी को छूट दी गई है। हालांकि (संक्रमण जोन) जिस इलाके के लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते वहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। वहां जरूरी चीजें दरवाजे पर डिलीवर कराई जा रही हैं। डिलीवरी बॉयज के संक्रमित होने पर कई घरों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में अगर घर पर कुछ मंगाए तो सावधानीपूर्वक ऑर्डर लें। अगर सैनिटाइज हो सकता है तो जरूर करें।