खबर लहरिया Blog संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाते हुए पीएम मोदी की फोटो वायरल, जानें सच | Fact Check

संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाते हुए पीएम मोदी की फोटो वायरल, जानें सच | Fact Check

Fact Check by Newschecker

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरगाह पर चादर चढ़ाई.

Claim

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरगाह पर चादर चढ़ाई.

(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)

Fact

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरगाह पर चादर चढ़ाए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा साल 2020 में की जा चुकी है. हमारी पड़ताल के अनुसार वायरल तस्वीर साल 2018 की है, जब पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के मगहर स्थित संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे.

(उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)

बता दें कि PIB ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर यही तस्वीर 28 जून 2018 को शेयर किया था. तस्वीर के साथ PIB ने यह जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के मगहर में स्थित संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाया.

(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा कबीर की मजार पर चादर चढ़ाने की खबर को नवभारत टाइम्सNDTV सहित अमर उजाला ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरगाह पर चादर चढ़ाए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर साल 2018 की है, जब पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के मगहर में स्थित संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाई थी.

Result: Partly False

Our Sources (हमारे स्त्रोत)
Tweet shared by ANI on 28 June 2018
Facebook post shared by PIB on 28 June 2018
Media reports

(यह लेख मूल रूप से सबसे पहले  Newschecker द्वारा प्रकाशित किया गया था व इसे शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में खबर लहरिया द्वारा दोबारा प्रकाशित किया गया है।) 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke