खबर लहरिया ताजा खबरें सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो वायरल, क्या होगी कार्यवाही?

सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो वायरल, क्या होगी कार्यवाही?

21 साल की लड़की का आरोप है कि गांव के ही कुछ दमन व्यक्ति की सिम के लड़का ने मेरा चेहरा लगाकर और शरीर कुछ दूसरे का लगाके इतनी गंदी गंदी फोटो फेसबुक में डाल दिया है जिससे मैं अब बाहर मुंह दिखाने के काबिल नहीं हूं और वही लड़कों ने मेरे फोन में फोन लगा कर कहते हैं कि तुम्हारी फोटो इस तरह की लगी हुई हैं तो मैंने सोचा कि यह ऐसा कहता होगा जब मुझे गांव के द्वारा पता चला कि हां आप की हकीकत है चेहरा है तब मैंने गांव के ही प्रधान से और कुछ लड़कों से फोटो मांगी जैसे ही मैंने देखा तो 4 तारीख को कुलपहाड कोतवाली में दरखास लगाई फिर भी 4 तारीख से अभी तक कुछ सुनवाई नहीं है इस वजह से 8 तारीख को मैं सीओ कुलपहाड को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रही हूं और कोतवाली में भी अगर हम लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तो हम और आगे जाएंगे उसका पिता लड़की का कहता है कि मेरी लड़की बहुत सीधी-सादी और पढ़ी लिखी है किसी से मतलब नहीं रखती है हमें शंका हो रही है कि कुछ लोगों को जलन है तो कुछ नहीं पाते हैं तो मेरी लड़की की इज्जत पर धब्बा लगा रहे हैं लड़की अगर ऐसा ही होगा तो आगे मैं कैसे शादी कर पाऊंगा मुझे रात दिन ही चिंता सता रही है चाहता हूं कि जिस ने जो भी किया है मेरी लड़की का फैसला जाकर उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए कुलपहाड क्षेत्रीय अधिकारी अवध सिंह का कहना है कि अभी तक इसकी मूवी मुझे कोई जानकारी नहीं थी 8 तारीख को जैसे यह मुझे जानकारी आई है वैसा यह तत्काल में जांच करा रहा हूं जांच के बाद जो भी है पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी