केंद्र की सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा रही हैं जिसके चलते किसानों पर ही नहीं बल्कि आम पब्लिक पर भी काफी असर दिखाई दिया है। लोगों की पॉकेट मनी से लेकर किचन तक में समान में कटौती करते लोग नजर आए हैं। तो आइए हम जानते है कुछ युवाओं से की उनकी ज़िंदगी पर किस तरह असर पड़ा है।
अजय ने बताया की हम पहले 500 का डीजल भरवाते थे। जिसमें मोटरसाइकिल की पूरी टंकी भर जाती थी। पर याब नही भरती है। पहले ज्यादा हम गाड़ी से नही चलते हैं। पर काम है तो क्या करें चलना पड़ता है। अरविंद ने बताया कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ोतरी से हमारी ज़िंदगी पर भारी असर पड़ा है। कभी हमने ऐसे नही सोचा था कि पेट्रोल डीजल के ज्यादा पढ़ जाएगा।
मुकेश ने बताया कि जब कॉंग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी वाले हर रोज धरना प्रदर्शन करते थे। उस समय तो कही न कही अखबार या न्यूज में आ जाता था। पर अब तो पता भी नही चलता। कब बढ़ गया। 19 दिन में 19 रुपये बढ़ा है। जिससे हमारे घर के राशन में बहुत असर पड़ा है।