जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव जौहरपुर का मजरा कांग्रेस का डेरा यहां के लोग आरोप है कि कई पंचवर्षीय से हमने प्रधान से आवास की मांग कर रहे हैं पर हम को प्रधान आवास नहीं दे रहाहै जबकि हम पात्र सूची में हमारा नाम भी है नाम आते हुए फिर भी हम को आवास नहीं दिया जा रहा है इस साल इतनी जोर से बारिश हुई है कि हम लोग बेघर हो गए हन अब इस तरह के[खुले आसमान में अपने बच्चों को लेकर गुजारा कर रहे हैं| ‘हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम किसी तरह से अपने घर की व्यवस्था करें गांव वालो से पैसा मांग कर छप्पर झोपड़ी में रह रहे हैं| अगर सरकार गरीबों को आवास दे रही है तो क्यो नही गरीबो को आवास दिया जा रहा है| इसलिए सोच रहे हन कि हमको एक आवास हो जाएगा तो हमारे रहने की सुविधा हो जाएगीसरकार से अनुरोध करते हैं कि हम को जरूर से जरूर आवास दिया जाए| इस मामले सचिव दिनेश कुमार का कहना है कि इन लोगों के नाम पात्र सूची मे डाल देगे अगर प्रधानमंत्री आवासमिल जाएगा तो जरुर दिया जायेगा|