खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर में सफाईकर्मी न आने से लोग खुद ही कर रहे नाली सफाई

छतरपुर में सफाईकर्मी न आने से लोग खुद ही कर रहे नाली सफाई

Chhatarpur News, Hindi News

छतरपुर जिले के पनोठा गांव में नाली साफ़ नहीं होती लोगों से बात की तो उन लोगों ने बताया कि यहां कोई नाले साफ करने नहीं आता है ना ही यहां पर सरपंच नालिया साफ करते हैं और ना ही कोई नगरपालिका वाले आते हैं उन लोगों ने बताया कि जब कोई नालिया साफ नहीं करेगा तो हमें गंदगी से बीमारियों का डर है बीमारियां फैलती है मच्छर पनपते हैं तो हम खुद अपने यहां की नालियां साफ करते हैं नगरपालिका वाले यहां देखने तक नहीं आते हैं सरपंच ने अपना बना लिया है उसको पैसे मिल गए हैं

अब उनको क्या करना है कुछ भी होता रहे यह सारी परेशानियां सिर्फ किसान को ही होती है किसान के लिए कोई कुछ भी कहे सिर्फ किसान को है यह सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन लोगों का कहना है कि हमारे यहां पर कोई कुछ भी करने नहीं आता है सरपंच तो ऐसे हैं जो पैसे देता है जिनको जिससे पैसे मिलते हैं वह उसी का काम करते हैं जो पैसे नहीं देता है वह उनका काम नहीं करते हैं हम लोगों को बुरा लगता है हमारे दरवाजे पर गंदगी रहती है इसलिए हम खुद ही अपने हाथ नालिया साफ करते हैं