17 दिसम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा ज़िले में सेमरी गॉंव में सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के लिए 15 दिसम्बर को हुई मारपीट। लोगों का आरोप है कि जब हम इस सरकारी हैंडपंप से पानी भरने जाते हैं तो पंडित जाति के लोग हमे वहां से पानी नहीं भरने देते हैं। साथ ही में उनके साथ गलत भाषा का उपयोग भी करते हैं। मामले के चलते गॉंव की महिलाएं तिंदवारी थाने पर शिकायत लेकर पहुंची हैं। लोगों का ये भी कहना है कि इस पानी की समस्या को लेकर वो लगभग 3-4 साल से परेशान हैं। जबकि मारपीट के बाद आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। तिन्द्वारा थाना के दरोगा केपी सिंह ने बताया कि एनसीआर के तहत 323, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।