खबर लहरिया Blog महाकुम्भ में जाने के लिए लोगों को करना पड़ रहा संधर्ष, घंटों जाम और रेलगाड़ियों में चढ़ने की होड़ Mahakumbh 2025

महाकुम्भ में जाने के लिए लोगों को करना पड़ रहा संधर्ष, घंटों जाम और रेलगाड़ियों में चढ़ने की होड़ Mahakumbh 2025

अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन 9 फरवरी से 14 फरवरी तक बंद रहेगा लेकिन प्रयागराज जाने वाले रास्ते में 8 स्टेशनों पर नियमित और विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी। इन स्टेशनों के नाम हैं – प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी।


प्रयागराज जा रहे वाहनों की 300 किमी लम्बे जाम की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

लेखन – सुचित्रा 

प्रयागराज में महाकुम्भ में आई भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बंद करने की घोषणा की गई। अधिकारीयों ने कल सोमवार 10 फरवरी 2025 को यह जानकारी दी कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन 9 फरवरी से 14 फरवरी तक बंद रहेगा। इसके साथ ही प्री-प्राइमरी से 12 तक के सभी स्कूलों को 11 से 14 फरवरी तक बंद करने की घोषणा की गई। इसकी जानकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दी। महाकुम्भ में जाने के लिए भीड़ ट्रेन के इंजन में घुसती दिखाई दी तो वहीं मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भीड़ ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में जबरन घुसने की कोशिश की।

यूपी के प्रयागराज महाकुम्भ में शामिल होने के लिए वाहनों की भीड़ की वजह से सड़कों पर 300 किमी तक लम्बा जाम देखा गया। यह जाम मध्य प्रदेश के कटनी से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर पर लगा हुआ था। इसका असर स्कूल और सड़कों पर दिखाई दिया। प्रशासन ने स्कूल बंद करने की घोषणा की तो दूसरी तरफ प्रयागराज का स्टेशन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – जहां भीड़, वहां भगदड़ — कब तक मरते रहेंगे लोग?

महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज स्टेशन बंद

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन 9 फरवरी से 14 फरवरी तक बंद रहेगा लेकिन प्रयागराज जाने वाले रास्ते में 8 स्टेशनों पर नियमित और विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी। इन स्टेशनों के नाम हैं – प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी।

मधुबनी स्वंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के भीड़ ने तोड़े शीशे

इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ ने ट्रेन पर पथराव किया। भीड़ जबरन घुसना चाहती थी लेकिन दरवाजे बंद थे। भीड़ ने गुस्से में AC बोगी की कांच की खिड़कियाँ तोड़ दी। और भारी नुकसान हुआ। इंडिया टुडे के अनुसार, तोड़फोड़ की यह घटना इसलिए हुई क्योंकि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु इस बात से नाराज़ थे कि वे पहले से ही खचाखच भरी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार नहीं हो सके।

इसी तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है जहां मध्य प्रदेश में झांसी से प्रयागराज जा रही एक विशेष ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर पथराव किया गया था।

महाकुम्भ की वजह से ट्रेन के इंजन में घुसे यात्री

महाकुम्भ में वाराणसी कैंट से प्रयागराज के लिए जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में शनिवार 8 फरवरी 2025 को अधिक भीड़ होने की वजह से लोग ट्रेन के इंजन में ही चढ़ गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालाँकि मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों ने यात्रियों को इंजन से बाहर कर दिया था।

घंटों जाम का लोग कर रहे सामना

प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर जाम लगने से लोग सड़क पर घंटों फंसे रहे जिससे लोगों को बुनियादी जरूरत नहीं मिल पाई। उदहारण के लिए लोगों के पास खाना नहीं है, उन्हें शौचालय जाने में असुविधा हो रही है। ऐसे में वो क्या करें? पुलिस भी ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने को कहती दिखाई दी। पुलिस वाहनों ने लाउडस्पीकर से घोषणा की आगे जाम है वापस लौट जाइए प्रयागराज की ओर आप आगे नहीं जा पाएंगे। इस पर दैनिक भास्कर ने जाम में फंसे लोगों से बात भी की।

महाकुम्भ के लिए जो वादे और सुविधा की बात की गई थी क्या आपको इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि प्रशासन ने अपना काम सही तरह से किया है? यदि किया होता तो लोग घंटों जाम में क्यों फसते और स्कूल बंद करने की नौबत क्यों आती? महाकुम्भ में भगदड़ में हुए इतने बड़े हादसे के बावजूद भी लोगों की भीड़ कम नहीं है। ऐसे में सरकार को और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *