खबर लहरिया Blog पन्नी डाल कर रह रहे है लोग नहीं बना है आज तक आवास 

पन्नी डाल कर रह रहे है लोग नहीं बना है आज तक आवास 

पन्नी डाल कर रह रहे है लोग नहीं बना है आज तक आवास  :ललितपुर जिले के ब्लॉक महरौनी गांव क्योलरी यहाँ के स्थाई लोगों का कहना है की 20 सालों से बिना घर के रह रहे हैं| लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का आवास नहीं मिला है पन्नी डाल कर इस तरह के घरों में रहने के लिए मजबूर हैं| कई पंचवर्षीय निकल गई कई बार प्रधान से कह चुके पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है| आज भी 50 परिवार ऐसे हैं जिनके पास आवास नहीं है और सभी मजदूरी करते हैं| खेती किसानी नहीं है कि उसमें गुजारा चलाएं मजदूरी में क्या होता है बच्चों के पेट नहीं पलते आवास कहां से बनवाएं जब प्रधानी का चुनाव होता है तो वोट मांगने के लिए लैग आते हैं और कहते हैं कि हम यह सुविधा करवा देंगे और फिर जीत जाते हैं तो मोहल्ले में देखने के लिए भी नहीं आते आवास बनवाने की तो बात दूर है|

हमारे गांव में आज भी 50 परसेंट लोग ऐसे हैं जो परेशान हैं आवास के लिए टूटे-फूटे घरों में रह रहे हैं कई तरह की दिक्कतें आती हैं जैसे की घर  में कोई  मेहमान आते हैं तो देख कर चले जाते हैं कि इनके पास घर नहीं है रहने के लिए यहां क्या करेंगे सादी कर के कोई यहाँ सादी भी नहीं करता है एक घर है उसमें कैसे हम लोग गुजारा चलाएं वह भी पन्नी से बनाए हुए हैं ज़्यादातर तो जब बारिश होती है तो उस समय  लोगों का और भी बुरा हाल हो जाता है |

 

अब जो प्रधान है यहां के कुछ नहीं सुनते ना ही सिक्रेटरी हम लोग चाहते हैं कि अगर सरकार सुविधाएं दे रही है तो कम से कम हम गरीब लोग इतने साल से परेशान हैं कम से कम एक आवास बनवा देते जिससे हमारे बच्चे रह सकते हैं और हमारा गुजारा भी चल सकता था जो भी अधिकारी लोग आते हैं बस भरोसा  दे देते हैं कि बन जाएगा फिर आगे कार्रवाई कोई नहीं करते हम लोग बहुत परेशान हैं|

 

इस मामले में गांव क्योलारी प्रधान आनंद रानी का कहना है कि कुछ आवास बने हुए हैं और कुछ रह गए हैं जिनमें वह पूरी तरह प्रयास कर रहे हैं बनवाने का हमने 120 लोगों के नाम दिए हैं लिस्ट में जैसे ही बजट आने लगेगा काम चालू कर दिया जाएगा| बजट आने का इंतजार है क्योंकि हम भी चाहते हैं कि जो लोग रह गए हैं वह परेशान ना हो यही सरकार का आदेश है कि 2022 तक सबके आवास बनेंगे 120 परिवार पात्र हैं हमारे गांव में