खबर लहरिया ताजा खबरें लोगों ने बिजली और अवैध कब्जा को लेकर दिया ज्ञापन | वाराणसी और ललितपुर

लोगों ने बिजली और अवैध कब्जा को लेकर दिया ज्ञापन | वाराणसी और ललितपुर

ललितपुर जिले के ब्लॉक महरौनी गाँव नैगुआ के से आये लोग तहसील दिवस में ज्ञापन देने लोगो का कहना है की यहा के पुरे गांव के लोग परेशान है बिजली की बजह से जो खम्बे है वो लटकते है आये दिन खतरा बना रहता है और कई हादसा भी हो गया है इन लोगों ने काई बार सिकायत की है  और हमारे यहां अन्ना जानवर के साथ हादसा हुआ था बिजली के कारण तार गिरने से मौत हो गई थी हम लोग काई बार तहसील दिवस मे सिकायत कर चुके है पर कोई सुनाई नही हुई है

वही दूसरी तरफ वाणरसी जिले में ब्लॉक चोलापुर गाँव उदयपुर में एस एस पी आफिस में में सौपा ज्ञापन की  छ विगहा जमीन को लेकर  ।यहा के लोगों का कहना है कि आज हम लोगों ने ऑफिस आये कि जो सरकार की जमीन है उसी अवैधतरीके से कब्जा है हम लोगों चाहते हैं कि इस कि जाच कराये और लेकिन यहा एसी एम फोस ने तीन दिन के लिए आवासन दिया जांच के लिए अगर तीन दिन में जाच नहीं हुआ तो धरना पर बैठेगे।