टीकमगढ़ जिले के ब्लाक बल्देवगढ़ ग्राम पंचायत लखेरी गांव डुड़ियनखेरा गांव के लोगों की शिकायत है कि उनके गांव में सही से पानी की सप्लाई नहीं की जाती। गांव की ही गेंदा बाई का कहना है कि तकरीबन दो साल पहले नल जल योजना के तहत उनके गांव में पानी का कनेक्शन हुआ है। लेकिन पिछले छह-सात महीनों से पानी नही सप्लाई सही से ना होने लर, उन्हें काफी समस्या हो रही है।
उनके मोहल्ले में दस से पन्द्रह परिवार रहते हैं और पानी भरने के लिए उन्हें दूसरों के हैंडपंप पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार जिसका हैंडपंप होता है, वह पानी भरने पर लोगों पर गुस्सा भी करते हैं। कई बार सरपंच से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं किया गया। वहीं ग्राम पंचायत लखेरी सरपंच पुष्पेन्द्र यादव का कहना है कि गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई में कमी हुई है।
उनका कहना है कि उन्होंने बल्देवगढ़ के विद्युत विभाग मे नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन कुछ नहीं किया गया है। इस मामले में बल्देवगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी सहायक अभियंता रामनाथ गुर्जर का कहना है कि गांव में नल योजना के लिए डीपी है , जिस पर एक लाख सत्तर हजार बिल बकाया है। जब बकाया राशि मिल जाएगी तो नया ट्रांसफार्मर भी लगा दिया जाएगा। हालांकि, लोगों को बिजली पूरी तरह से दी जा रही है।