खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: कच्ची सड़क पर गिर रहे लोग देखिए गाँव परसौंजा से

चित्रकूट: कच्ची सड़क पर गिर रहे लोग देखिए गाँव परसौंजा से

जिला चित्रकूट ब्लाक पहाड़ी गांव परसौजा भोला का पुरवा के लोग लाभ गाभ पाचस लोग जिलाधिकारी कर्वी ज्ञपान देने आया है 25-9-2019को भोला के पुरवा के लोग लगभग 100 लोग आज 25 तारीख को डीएम को ज्ञापन देने आए हैं उनका कहना है कि हमारे गांव में जब से हम लगभग 50 सालों से हमारे पूर्वजों लोग रहते थे तब से यहां पर कोई विकास का सौदा नहीं हुई और अभी भी नहीं है हमारे यहां लगभग गांव की आबादी 15 है और वहां पर लोग आते-जाते रहते हैं और जो बच्चों को आने-जाने में निकलने में बहुत दिक्कत होती है वहीं पर विद्यालय भी है हम लोग बच्चों को टर्न के हैं और 2 किलोमीटर दूर जाते हैं हमारे यहां निकलने के लिए रोया रास्ता आरसीसी कोई भी सुविधा नहीं है हम लोग और परेशान हैं तारीख को ज्ञापन दिया है कि आपका काम हो जाएगा जल समस्या को लेकर मैं जिला अधिकारी डीएम से समाधि पांडे के इंटरव्यू करने गई थी तो उनका कहना है कि अभी हम वीडियो नहीं देंगे आप जवानी जानकारी बताएं हैं कि उन लोगों पर समझा के गांव के भोला के पूर्व के लोग आए थे उन लोग कि मैं ज्ञापन ले लिया हूं और लोग को वीडियो के पास भेजा हूं उनका काम हो रहा है और जल्द से जल्द काम हो जाएगा