खबर लहरिया जिला ललितपुर-जान खतरे में डालकर मसौरा कला के लोग भर रहे पानी

ललितपुर-जान खतरे में डालकर मसौरा कला के लोग भर रहे पानी

जिला ललितपुर, ब्लाक जखौरा, गाँव मसौरा कला यहां पर गर्मी शुरू होते ही होने लगी पाने की दिक्कतें। लोगों का कहना है कि यहां एक हैंडपंप है है इस मोहल्ले में जो हाईवे के उस पार है। रोड पार करके पानी भरने के लिए जाना पड़ता है जिससे कई तरह की दिक्कतें होती है। कई बार तो हादसे हुए हैं क्योंकि हम लोग किसान लोग हैं कभी कभी खेत पर काम करने के लिए या मजदूरी के लिए जाना पड़ता है तो हमारे बच्चे पानी भरने के लिए जाते हैं। तो उनके साथ में घटनाएं घट जाती हैं।

200 परिवार के बीच 1 हैंडपंप, कैसे हो पानी की जरूरते पूरी? 

हम लोग बहुत परेशान हैं यह चाहते हैं कि हम लोग इसी साइट हेडपंप लगवा सके यही प्रयास कर रहे हैं कि हमारे मोहल्ले में हाईवे के इस साइट हैंड पंप लग जाए जिससे हम लोगों को घटनाओं से जूझना ना पड़े। कई साल से परेशान हैं कम से कम 20 साल से और यहां के 20 परिवार परेशान हैं। 20 परिवार के लोग इसी हैंडपंप से पानी भरते हैं। सड़क का जो मोहल्ला है यहां पर सब के द्वारे पाइपलाइन डल गई है। हम लोगों के 10 लोगों के घर छूटे हैं। यहां पाइप लाइन भी नहीं डली है हम लोग हाईवे के इस साइड हैंडपम्प लगवाना चाहते हैं। और यही प्रधान से कह रहे हैं कई सालों से और सिकरेटी से पर तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

लगभग 5 हजार की आबादी वाले मसौरा कला गांव में कुशवाहा, सेन और अहिरवार जाति के लोग निवास करते हैं जो पिछले लगभग 17 साल से परेशान हैं एक बार हमारे गांव में मनोहर लाल विधायक जी आए थे हम लोगों ने उनसे कहा था पाने के बारे में पर उन्होंने साफ मना कर दिया था कि हम कोई हैंडपंप नहीं लगवा सकते। इस तरह का जवाब दिया है फिर हम लोग कहां कार्रवाई करें। जब कोई सुनने वाला नहीं है तो किससे कहें अधिकारी साफ मना कर देते हैं। अमित सीघंई सिक्रेटरी मसौरा कला ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन अगर समस्या है तो जाँच करवाकर हैंडपंप लगवाया जाएगा।

गम्मा बनाकर चलाते है ये लोग अपना घर, देखिए कितनी है कमाई