बिहार के सीतामढ़ी जिला प्रखण्ड- बथनाहा गांव शितलपटी में लगभग 50 लोग है जिनको वृद्बा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता है।
ये भी देखें – वाराणसी : पेंशन ने दे दी टेंशन
यहाँ की राजवती देवी, गगन राय सकल राय, रामु राय, भिखइनिया देवी, धर्मांती देवी, महेशी राय का कहना है कि हम लोगो को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता है। कितने बार आवेदन भी दिये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहाँ का ब्लॉक काफी दूर है आने-जाने का लगभग ढाई से तीन सौ खर्च आता है। एक दो बार गए फिर जाना छोड़ दिया।
शितलपटी पंचायत के ग्राम सेवक विंदा पासवान जी का कहना है कि मेरे पास ऐसा केस नहीं आया है। पंचायत ऑफिस में फॉर्म जमा करें पेंशन बनवाई जायेगी। जिनको पहले पेंशन मिलती थी उनका भी 3 साल से सरकार के तरफ से बंद है।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : विधवा पेंशन योजना से वंचित महिलाएं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’