फसल बीमा योजना: सरकारी योजनाएं तो बहुत सी आती हैं किसानों के लिए लेकिन योजनाओं का सही जानकारी किसानों तक पहूंचती ही नहीं लाखो किसानों मे सिर्फ गिनती के कुछ किसानों को ही मालूम होता हैं की किसानों के हित के लिए क्या योजनाएं हैं 2016 से चल रही किसान फसल बीमा योजना लेकिन जब किसानों से पूछा तो उन्हें पता ही नहीं ये योजना भी है वो तो अन्य योजना के बारे समझ रहे हैं या फिर 2019 मे आई किसान सम्मान योजना को समझ रहे है क्योंकि किसान सम्मान योजना लोकसभा चुनाव कुछ दिन पहले लागू की गई थी भारती जनता पार्टी ने वोट बैंक बनाने के लिए इस योजना को लागू किया था फसल बीमा योजना मे अगर किसान की फसल नष्ट हो जाती है बारिश ज्यादा होने से सूखा पडने से फसल मे कीडा लगने से या और भी कोई कारण हो जिससे किसान अपनी फसल नहीं पाए हो तो किसानों का फसल बीमा योजना के तहत उन्हें बीमा कम्पनी फसल की भरपाई करेगी जो उन्होंने बोया होगा और कितनी जमीन मे ये लेखपाल रिपोर्ट लगाएगा जब इसलिए इस योजना को बीमा कम्पनी क्रेषी विभाग किसानों को जागरूक ही नहीं कर रही बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जो किसान वंचित रह जाते हैं और सिर्फ रातदिन एक करके अपनी फसल अन्ना जानवरों से बचाने मे लगे रहते है