जिला वाराणसी नगर निगम वाराणसी सीवर सफाई प्रदूषित पानी के सप्लाई नाली कूड़ा के अंबार विकास कार्यों के संदर्भ में शहर सीवर की सबसे विषम इस शहर का कोई भी वार्ड वंचित नहीं है स्थिति यह तक है कि सीवर का पानी लोगों के घरों में मैं भी प्रवेश करताहै इसका कारण बरसात से पहले मेन लाइन ब्रांच लाइनों में सफाई ना हो और नालों की स्थिति तो और भी बदतर है इसका कारण है कि समय पर रहते इसकी सफाई ना हो पाए और जो हुआ भी है वह सिर्फ कागजों पर है पूरे शहर में कूड़े का अंबार लगा है औरबरसात के दिनों में निस्तारण ना होने के कारण बीमारियों से या शहर चपेट में आने की ओर बढ़ रहा है जबकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा रहा है आज इस शहर में सबसे भयानक स्थिति पीने योग्य पानी की है नगर वासियोंको स्वच्छ पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता जल निगम से प्रदूषित पानी पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है उसी पानी को पीने से बच्चों से लेकर बूढ़े तक प्रभावित हो रहा है इसका कारण सीवर का क्षतिग्रस्त होना है पूरे नगर निगम के अंतर्गत कोई भी विकास कार्यनहीं हो रहा है जो हुआ भी है था जल निगम गंगा प्रदूषण इकाई शहर में हो रहा है भूमिगत बिजली तारों के बीच आने के कारण इन सभी विभागों द्वारा शहरों में गड्ढे के रूप में तब्दील कर दिया गया है इससे शहर के वासी गड्ढे में चलने के लिए मजबूर है सिटी लाइट कीव्यवस्था केवल सड़कों पर ही दिखाई दे रही है गलियों में नहीं इससे आम नागरिकों को रात में चलना दूभर हो गया है