जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, मुहल्ला मास्टर कालोनी हम लोग आज 20 साल से परेशान हैं आवास के लिए यहां 770 परिवार रहते हैं यहां एक भी आवाज नहीं बना है हमरो नगर पंचायत में फार्म भर भर के परेशान हैं कोई सुनवाई नहीं होती है जब से यह फार्म डाले हैं आवास के तभी से परेशान हैं शुरू से फॉर्म डाल रहे हैं पर कोई असर नहीं होता हम लोग टूटे-फूटे घरों में रह रहे हैं
मजदूरी करते हैं मजदूरी में क्या होता है मजदूरी में बच्चे पालें या मकान बनाये 1 दिन की सो ₹200 की मजदूरी मिलती है इसमें क्या हो रहा है हम लोगों का खर्च नहीं चल रहा है हम लोग कैसे मकान बनाएं अगर सरकार हम लोगों को सुविधा दे रही है तो हम गरीब लोगों तक क्यों नहीं पहुंच रही जिसके पास सब कुछ है अगर वह फॉर्म डाले तो उसका आवास आ जाता है और अगर उसी के साथ में कोई गरीब आदमी फॉर्म डाले तो कोई सुनवाई नहीं होती यहां पर जितने भी परिवार रहते हैं
सब पात्र और गरीब भी हैं सभी ने दो-तीन दिन बाद फॉर्म डाले कोई सुनाई नहीं है इसी खबर को लेकर मैं चेयरमैन साहब के यहां गई थी चेयरमैन साहब का कहना है कि अभी चार-पांच दिन फॉर्म भरे गए हैं जो जो बात है सभी ने फॉर्म डालेगी अब लिस्ट ऊपर गई हैं जैसे ही आ जाएगी और सर्वे करके लोगों की आवाज बनने बनेंगे पर हम बाइट नहीं दे सकते बैठ के लिए अधिकारी एतराज में हम नहीं जो लोग छूट गए हैं सब के आवास आएंगे