खबर लहरिया Blog अजयगढ़ : पुलिस ने घेराबंदी कर दारू माफिया को पकड़ा ,ज़ब्त की 80 हज़ार तक की अवैध शराब

अजयगढ़ : पुलिस ने घेराबंदी कर दारू माफिया को पकड़ा ,ज़ब्त की 80 हज़ार तक की अवैध शराब

People are facing problems due to non-construction of RCC road

अजयगढ़ पुलिस द्वारा कल शाम 8 फरवरी को  गुप्त घेराबंदी करके गैरक़ानूनी रूप से शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार, 7 फरवरी को उन्हें दारू माफिया के बारे में उनके गुप्तचर ने जानकारी दी थी। जिसे देखते हुए पुलिस चौकन्ना हो गयी। शाम को छत्तरपुर खरौनी पुरवा से एक सफ़ेद रंग की बेलोर गाड़ी रही थी। जिसमें अवैध रूप शराब की 20 पेटी थे। जिसकी कीमत तकरीबन 80 हज़ार बतायी गयी। थाना प्रभारी अरविन्द कुजूर द्वारा दारू माफिया की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गयी थी। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को आरोपी को पकड़ने के लिए तैनात किया गया।

दारू माफिया को पकड़ने में मिली कामयाबी के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने पन्ना जिला में अवैध दारू और दारू माफियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश ज़ारी किया। ताकि अन्य आरोपियों को भी इसी कड़ी में पकड़ा जा सके। अजयगढ़ के बी एस परमार के नेतृत्व में अलगअलग जगहों पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

यह है आरोपी 

पुलिस द्वारा आरोपी का नाम नरेंद्र बताया गया। जिसकी उम्र 29 साल है। वह महोबा जिले के रीबई थाना चरखारी का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे। फरार आरोपियों की जानकारी पुलिस पकड़े हुए आरोपी से निकलवाने की कोशिश कर रही है। मामले की रिपोर्ट को अजयगढ़ थाना में दर्ज़ किया गया अपराध क्रमांक 44 / 21 धारा 34(2) अधिनियम के तहत मामले को लिखा गया है। 

आरोपियों को पकड़ने में रही, इन लोगों की भूमिका 

थाना प्रभारी अजयगढ़ अरविंद कुजुर , उप निरीक्षक सुशील शुक्ला चौकी प्रभारी चांदोरा, उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक राम अवतार पटेल, आरक्षक बृजेश परिहार, वृशकेतु रावत, सर्वेंद्र कुमार ,लखन पटेल ,श्याम आईमात सेन ,मनीष कुमार, अशोक प्रजापति ,बाल किशन, संतोष तोमर एवं चालक आरक्षक हरि चरण प्रजापति के द्वारा पूरी घटना को सफ़लतपूर्वक अंजाम दिया गया। 

भट्टी में अवैध शराब बनाने वाले भी आये पुलिस की गिरफ्त में 

जनवरी 2021 में पन्ना जिले के सिमरिया थाने की पुलिस द्वारा थाने के आसपास के गाँव में छापेमारी की गयी थी। जिसमें उन्होंने भट्टे में अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों की जगहों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इस छापेमारी में पुलिस ने सिमरिया गाँव के तीन लोगों को गैरक़ानूनी रूप से देशी शराब बनाने के मामले में पकड़ा। जिसमें पुलिस ने राजकुमार बेड़िया और शिवचरण बेड़िया के स्थान से 58 लीटर शराब ज़ब्त की। देशराज बेड़िया की पत्नी शीला के पास से 56 लीटर शराब बरामद किया गया। इन सभी आरोपियों को धारा 342  के तहत गिरफ़्तार किया गया। 

इसी कड़ी में पुलिस ने खेर गाँव की रहने वाली 20 साल की रिया सिंह को भी अवैध शराब बनाने के मामले में गिरफ़्तार किया। उस पर धारा 34 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था। अवैध शराब की पूरी छापेमारी और कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडे, श्रीमती हनी कृष्णा गॉड, केके पटेल, सिमरिया थाना प्रभारी सुरेश द्विवेदी, चौकी प्रभारी महेंद्र, सरिता तिवारी, उपनिरिक्षक मनोरमा मौर्य और सिमरिया के तहसीलदार ईश्वर सिंह शामिल रहें।

इससे यही पता चलता है कि जिले में कई जगहों पर अवैध तौर पर शराब बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। पिछले एक महीने में अवैध शराब को बनाने और उसकी तस्करी को लेकर सामने आया यह तीसरा मामला है। हालाँकि,पुलिस द्वारा लगातार दारू माफिया को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिसमें वह कुछ हद तक कामयाब भी रही है। साथ ही पुलिस द्वारा अन्य अवैध शराब बनाने वालों को भी पकड़ने की पूरी तरह से कोशिश की जा रही है।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए अनिता द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

द्वारा लिखित – संध्या