जिला ललितपुर के छेत्र बंशी गार्डन कॉलोनी में रह रहे निवासी कीचड़ और ख़राब सड़कों के कारण काफी परेशान हैं। यहां पर करीब 500 परिवार रहते हैं जिनका कहना है कि साल भर यहाँ पर इसी तरह कीचड़ रहता है क्यूंकि सरकार ने यहां पर किसी मोहल्ले में भी आर.सी.सी रोड नहीं डलवाया है।
आने–जाने के तीनों रास्तों में भरा है कीचड़–
ब्लाक महरौनी, मोहल्ला बंशी गार्डन कॉलोनी की निवासी गिरजा का कहना है कि यहां पर 3 रास्ते हैं और तीनों रास्तों का ऐसा ही हाल है। लोगों को बाहर निकलने में परेशानियां होती हैं। उन्हें न चाहते हुए भी इसी कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है।
बच्चों को स्कूल जाने में भी हो रही है कठिनाई–
इसी मोहल्ले की निवासी राजबाई का कहना है कि यहां पास में ही एक उच्च माध्यमिक स्कूल है जो की कक्षा 9-12 तक के बच्चों के लिए खुला हुआ है। स्कूल के बच्चों को रोज़ इस कीचड में से निकल कर जाना पड़ता है, कभी–कभी तो बच्चे इस कीचड़ में गिर जाते हैं और उनके कपड़े खराब हो जाते हैं इसलिए उन्हें स्कूल की छुट्टी करनी पड़ जाती है। सभी को इन ख़राब सड़कों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कभी इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
किरण जो कि स्कूल की छात्रा हैं उनका कहना है कि यहां से रोज़ करीब एक हजार लोग निकलते हैं और उन सभी को इस कीचड़ में से ही निकलना पड़ता है।सबसे ज्यादा दिक्कत तो बारिश के मौसम में होती है। देखा जाए तो यहाँ साल भर बारिश जैसा ही कीचड़ पड़ा रहता है।
आर.सी.सी. सड़क न बनने से हो रही है मुसीबत–
एक और निवासी महेंद्र का कहना है कि उनका मकान बने 20 साल हो चुके हैं और वो पिछले 20 सालों से ऐसा ही देख रहे हैं। यहाँ के लोग चाहते हैं कि आर.सी.सी सड़क बन जाए ताकि जो तरह– तरह की समस्याएं यहाँ के लोगों को झेलनी पड़ रही हैं वो ख़तम हो जाएं।
राकेश का कहना है कि कई बार प्रधान से इस बारे में शिकायत करी और बी.डी.ओ से भी कहा पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जब चुनाव आता है तो प्रधान कहते हैं कि अबकी बार हमें जिताइये, हम यहाँ काम करवाएंगे लेकिन जब वह जीत जाते हैं फिर लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं होता। यहाँ के लोग जैसे पहले जिन समस्याओं से जूझते थे, अभी भी उसी से जूझ रहे हैं। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द आर.सी.सी रोड बन जाए ताकि उनके बच्चों को भी स्कूल जाने में सुविधा हो जाए। साथ ही जो अन्य गांव के लोग निकलते हैं उन्हें भी सुविधा हो जाएगी।
बजट आते ही शुरू होगा सड़क बनने का कार्य–
खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि खराब सड़कों की शिकायत उनके पास आई थी और इसे मुद्दे को संज्ञान में लिया भी गया था। उनका कहना है कि ऊपर से आर.सी.सी रोड बनाने के कार्य को एक महीने पहले स्वीकृति मिल गयी है पर बजट नहीं आ रहा है, जैसे ही बजट आ जाएगा तो सड़कें बनवा दी जाएँगी। उन्होंने बताया कि वो भी यही चाहते हैं कि जो लोग परेशान हो रहे हैं, वो जल्द से जल्द परेशानियों से मुक्त हो जाएं और जितनी जल्दी हो सकेगा आर.सी.सी सड़क को पूरा करवाने की कोशिश की जाएगी।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए सुषमा द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
फ़ाएज़ा हाशमी द्वारा लिखित