यहां की नालियों की बनावट कुछ इस प्रकार से है जिससे लोगों को नालियां फांद कर रास्ता तय करना पड़ता है। आए दिन नाली भर भी जाती है, और नाली में कूड़ा जमा हो जाता है।
महोबा ज़िले के कुलपहाड़ कसबे के मोहल्ला गोविंद नगर में आजकल स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चल रहा है। मोहल्ले के वार्ड नंबर 7 का के अंदर बनी बस्ती के रास्ते तो फिलहाल चमचमाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन मेन रोड के किनारे मौजूद नालियों में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। नालियों में भरी इस गंदगी के कारण कई बार घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है।
ये भी देखें – LIVE चित्रकूट: लगभग 10 वर्षों से इस गाँव में नाली की स्थिति में कोई सुधार नहीं
नालियों की नहीं होती सफाई-
बता दें कि मोहल्ले में करीब डेढ़ सौ मीटर तक 10 साल पुरानी सिर्फ एक नाली बनी हुई है जिससे पूरे मोहल्ले के घरों से निकल रहे पानी का निकास होता है। 1 साल पहले एनएच विभाग ने रोड का पानी निकालने के लिए एक बड़ा नाला भी बनवाया था लेकिन उससे भी कुछ फायदा नहीं हुआ। लगभग 6 महीने पहले टाउन एरिया कुलपहाड़ की तरफ से बस्ती का पानी निकालने के लिए नालियां भी बनवाई गयीं थीं, लेकिन इन नालियों की बनावट कुछ इस प्रकार से है जिससे लोगों को नालियां फांद कर रास्ता तय करना पड़ता है। आए दिन नाली भर भी जाती है, और नाली में कूड़ा जमा हो जाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी मोहल्ले की इन नालियों की सफाई नहीं करवाई जाती है।
घरों में घुस रहा गंदा पानी-
इसी मोहल्ले की रहने वाली दया रानी बताती हैं कि बरसात के महीने में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान जमा हुआ पानी सड़कों से अबतक नहीं निकल पाया है। हाल यह हो चुका है कि नगर पंचायत द्वारा बनाई गई इन नालियों का पानी अब घरों में भी घुंसने लगा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मोहल्ले के एक घर के किचन तक में नाली का पानी पहुँच गया और नीचे रखा आटा, दाल, चावल सब कुछ खराब हो गया।
लोगों ने हमें यह भी बताया कि कई साल पहले बने घर अब नीचे हो गए हैं और नगर पंचायत द्वारा बनाई गयी नालियां ऊंची हो गयी हैं, जिससे ज़रा सी बरसात में नालियों का पानी घर के अंदर घुंस जाता है और फिर बारिश थमने के बाद इस पानी को घर से बाहर निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले में नालियों की समस्या के अलावा सफाई न होने की भी समस्या है। कुछ लोगों का कहना है कि अभी तो इस वार्ड में स्वच्छता अभियान के चलते सफाई हो रही है लेकिन इसके बाद अगली सफाई कब होगी किसी को नहीं पता। लोगों की मानें तो कई दिन बीत जाते हैं और न ही सड़क के किनारे से कूड़ा उठता है और न ही गलियों में और सड़क पर झाड़ू लगती है।
यासमीन बताती हैं कि अब तो लोगों का अपने ही घर में बैठ पाना मुश्किल हो चुका है। कूड़े से शराबोर नालियां अब इतनी ज़्यादा बदबू कर रही हैं कि लोगों के घरों में यह बदबू पहुँचने लगी है। मोहल्ले के लोग कई बार अपनी शिकायत लेकर नगर पंचायत कुलपहाड़ भी गए हुए हैं, लेकिन उससे भी अबतक कोई फायदा नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और गंदा पानी हर तरह की बीमारियों को भी दावत दे रहा है। मोहल्लेवासी अब चाहते हैं कि जल्द से जल्द इन नालियों की सफाई की जाए और पानी के निकास के लिए कोई सुचारू व्यवस्था की जाए।
शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई-
12 दिसंबर 2021 को क्षेत्र के कुछ लोग इस समस्या के बारे में डी एम को सूचित करने नगर पंचायत भी पहुंचे। इन लोगों ने अपनी शिकायत की अर्ज़ी तो जमा कर दी लेकिन आश्वासन के अलावा और कुछ भी नहीं मिला है।
कुलपहाड़ कसबे के अधिशासी अधिकारी निर्दोष कुमार ने लोगों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठ बताया है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में नालियां पहले से बनी हुई हैं और अब अलग से कोई भी नालियां नहीं बनवाई जाएँगी। उन्होंने हमें यह भी बताया कि नालियों के आगे डेढ़ फुट की ढाल बनी हुई है, जिसके कारण पानी के निकासी में लोगों को थोड़ी दिक्कत होती है। इस ढाल के कारण जब पानी का बहाव धीमा होता है तो पानी निकलने में दिक्कत होती है। उनकी मानें तो इसके अलावा इन नालियों में कोई भी परेशानी नहीं है।
इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – टीकमगढ़: नाली के निर्माण से ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)