जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव सुंदरपुर उस गाँव के लोगों का कहना है कि हम लोगों के कभी से पेंशन मिलती है पेंशन नहीं मिलने से बहुत परेशान होते हैं जैसे हम लोग काम करने लायक तो वे नहीं गुजारा भी नहीं चला पाते हैं लड़का बच्चा चलाते हैं पर मजबूरी से और कुछ लोगों ने बताया है कि हमारे लड़का नहीं है न कोई नहीं है अकेले है
तो हम आपना गुजारा झाडू बनाकर बेच कर पेटपालयन करते हैं क ई बार सरपंच से बोला तो कहते हैं कि बधवा देगें पर कोई सुनवाई नहीं करते हैं इसलिये लोग बहुत परेशान है वृद्धा पेंशन को लेकर के कीर्ति अनदोरिया पद सामग्र सामनय सुरक्षा विशतार अधिकारी टीकमगढ़ इनका कहना है कि सुंदरपुर गाँव 264लोगों को वृद्धा पेंशन मिलती है और 8 संभावित वृद्धा पेंशन नहीं मिलने का कारण होता हैं कि बीपीएल कार्ड नहीं है और कम उमर भी है अगर हां उनके पास बीपीएल कार्ड है तो उनको वृद्धा पेंशन का लाभ दिया जाता है