पटना जिले के नौबतपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव मोतीपुर के लोग बताते हैं कि ‘हमारे गांव में लगभग 15 साल पहले एक सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन वह अधूरा ही रह गया। चुनाव के समय इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।’ गांव मोतीपुर की आबादी लगभग 2,000 है, और यहां का एक किलोमीटर लंबा रास्ता पिछले लगभग 15 वर्षों से जर्जर अवस्था में है।” हर पांच साल में जब चुनाव आते हैं, तब यही अधूरी सड़क फिर से मुद्दा बन जाती है। यह सड़क गांव को नहर से जोड़ती है और मुख्य सड़क तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण मार्ग है। लेकिन आज तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय विकास की बात होती है, लेकिन चुनाव बीतते ही वादे हवा हो जाते हैं।”
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’