पटना जिले के धनवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव तेतरी के लोगों ने बताया कि उनके गांव में अभी तक कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया है। उन्होंने कभी देखा ही नहीं की सफाई कर्मचारी भी होता है। गांव स्तर पर सफाई करने के लिए ज़्यादातर लोगों का कहना है कि यह नगर निगम में तो है ही नहीं तो कहां सफाई कर्मचारी आएगा।
ये भी देखें – पन्ना: जंगल के खतरनाक रास्तों के खिलाड़ी हैं नीलेश तिवारी
कुछ लोगों को जो जानकारी थी, उनके अनुसार अभी इसमें कोई सफाई कर्मचारी नहीं है और ना ही कभी यहां पर आता है। हां और दूसरे गांव में आते हैं लेकिन इस गांव में नहीं आते। इस ग्राम पंचायत के किसी भी गांव में जाइए तो एक भी सफाई कर्मचारी नहीं मिलेगा जिसकी वजह से यहां साफ-सफाई को लेकर काफी दिक्कत है। महिलाओं ने बताया कि नालियों में जब कचड़ा ज़्यादा भर जाता है तो वह लोग खुद ही अपने सामने का कचड़ा साफ कर लेती हैं। कभी उन्होंने साफ किया कभी आगे बढ़ा दिया।
ये भी देखें – बांदा: प्रधान पर 10 हज़ार रूपये में पीएम आवास बेचने का आरोप
ब्लॉक स्तर पर जाकर जब हमने वीडियो मैडम से बात करने की कोशिश की तो वीडियो मैडम ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े जितने भी काम होते हैं वह प्रखंड समानायक रमेश कुमार देखते हैं। रमेश कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सारे काम हो चुके हैं। बस मुखिया की तरफ से ऑर्डर देना बाकी है। अगर मुखिया किसी भी व्यक्ति को वहां पर सफाई कर्मचारी हेतु नियुक्त कर देते हैं तो वहां पर अब सफाई होने लगेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 1 महीने के अंतर्गत वहां पर एक सफाई कर्मचारी नियुक्त हो जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’