Water: पटना के दानापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव शिवाला मोड़ दरियापुर गांव में मुसहरी जाति और पासवान जाति के लोग रहते हैं। वैसे तो इस गांव में नल जल योजना के तहत नल तो लग चुके हैं लेकिन इन नालों में पानी अबतक नहीं आया है। सिर्फ यही नहीं गांव में गन्दा पानी आने की समस्या भी कई सालों से बनी हुई है।
ये भी देखें – चित्रकूट: पानी छू जाने से नाराज पंडित महिला ने आदिवासी लड़की को पीटा
लोगों का आरोप है कि हैंडपंप और नालों में कभी-कभार जो पानी आता है वो इतना गंदा होता है कि लोगों को उसे छान कर इस्तेमाल करना पड़ता है। इस पानी में रेत, मिट्टी, पत्थर, यहाँ तक कि कीड़े तक निकल आते हैं। लेकिन इन परिवारों को फिर भी उसी पानी को छान कर पीना पड़ता है जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है। लोगों ने कई बार विभाग और प्रधान से पानी की समस्या की शिकायत की लेकिन उनकी तरफ से भी अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
ये भी देखें – बिहार : खबर से हुआ असर, गांव वालों को मिला पानी
दानापुर ब्लॉक के पीएचडी ऑफिस में मौजूद बाबू ने ऑफ़ कैमरा बताया कि इस ब्लॉक के किसी भी गांव का पूरी तरह अधिकार अभी पीएचडी ऑफिस को नहीं मिल पाया है। मामले में कार्यवाही जैसे ही पूरी होगी और विभाग को सभी गावों का पूरा अधिकार मिल जाएगा, वैसे ही गावों में पानी की सप्लाई में सुधार किया जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’