पटना जिले के ब्लॉक नौबतपुर के गांव अजवा में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग खोली गई। यह कोचिंग सेंटर यूनि सेवा फाउंडेशन के नाम से खोला गया है, जिसमें पांचवीं तक के बच्चें आ कर मुफ्त में अपनी पढ़ाई कर रहे है। जिन्होंने इसका उद्धघाटन किया है उनका नाम अमित राय है जो अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए गरीब तबके के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई करवाते हैं। इसके साथ ही यूनि सेवा फाउंडेशन में हाई स्कूल के बच्चे 5वीं कक्षा तक के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान भी कर रहे हैं।
ये भी देखें – बांदा: 16 साल की पूनम अपनी चित्रकला से कर रहीं नाम रौशन
गांव में सेवा फाउंडेशन सेंटर के चलाने वाले अमित राय बताते हैं कि वे भी इसी गांव के निवासी हैं। उनकी शिक्षा भी इसी गांव से ही शुरू हुई थी और उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। उन्होंने देखा कि गांव में किसानों के बच्चे बहुत गरीब होते हैं और उनके पास इतने संसाधन नहीं होते हैं जिससे वे अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकें और सरकारी स्कूलों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है और उन्हें आगे बढ़ने में असमर्थता का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनका एक मित्र आर्मी में सेवा कर रहा है और उससे उन्हें सलाह मिली है, इसलिए हमने इस पहल को अपनाया है।
ये भी देखें – चित्रकूट के इस गांव में नहीं है प्रदूषण
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’