पटना के पुनपुन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला हरिचक गांव में सफाई कर्मचारी नहीं है। गाँव के लोगों ने बताया कि उनके गांव में कभी सफाई नहीं हुई, न ही सफाई कर्मचारी दिखा इसलिए उन्हें पता नहीं है कि सफाई कर्मचारी भी होते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने दरवाजे पर खुद ही साफ-सफाई करते हैं। अभी नालियों को बने हुए 3 साल हुआ है लेकिन चेंबर में पानी भर जाता है और लोगों के दरवाजे पर भी पानी आ जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जब वोट का टाइम होता है तो नेता मंत्री सब उनके दरवाजे पर आते हैं और उनको अवगत करवाया जाता है तो बोलते हैं कि हां हो जाएगा और खत्म होने के बाद में कोई भी उनके गांव झांकने तक नहीं आता है। यहां के मुखिया नागा राम है जो कभी दिखाई नहीं देते।
ये भी देखें – छतरपुर : पूरे गांव में एक हैंडपंप, वो भी टूटा जो देता है ज़ंग भरा पानी
नालियों में पानी भरे रहने की वजह से यहां पर अनेक प्रकार की बीमारियां फ़ैल रही हैं। बारिश में तो निकलना मुश्किल हो जाता है। इस बारे में पंच सुषमा का कहना है कि गांव वाले उनकी सुनते नहीं हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारी के लिए पत्र लिख दिया है। आगे क्या कार्यवाई होगी अभी उन्हें पता नहीं है।
वहीं मुखिया नागाराम का कहना है कि सफाई कर्मचारी बहाल हो चुका है। जल्द ही गांव में सफाई कर्मचारी काम पर आ जाएगा।
ये भी देखें – महोबा : इस गाँव में होती है बेहतरीन अचार वाली ‘लाल मिर्च’ की खेती
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’