खबर लहरिया जिला पटना : वायरल वीडियो के बाद अभिनेता सोनू सूद ने नन्हे पत्रकार का करवाया स्कूल में एडमिशन

पटना : वायरल वीडियो के बाद अभिनेता सोनू सूद ने नन्हे पत्रकार का करवाया स्कूल में एडमिशन

पटना जिले के संपतचक ज्ञानस्थली स्कूल में 21 सितंबर को सोनू सूद का आना हुआ। इस दौरान सोनू सूद द्वारा 22 सितंबर को तकरीबन 100 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया गया।

सरफ़राज़ (12 वर्ष) को जब पता चला कि सोनू सूद पटना आ रहें हैं तो वह भी पटना पहुंच गया। अन्य बच्चों की तरह उसका दाखिला भी उसी स्कूल में हो गया लेकिन वह सोनू सूद से नहीं मिल पाया। कुछ महीनों पहले इसी बच्चे का एक वीडियो वायरल हुआ था। बच्चा झारखंड के गुड़ा जिले का रहने वाला है। बच्चे ने हाथ में पेपर से बना माइक पकड़ा हुआ था और वीडियो में अपने स्कूल की खस्ता हालत को दर्शा रहा था।

ये भी देखें – हमीरपुर: डिलेवरी रूम से निर्वस्त्र महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल, जाँच के आदेश

इस वीडियो में सरफराज ने बताया था कि किस तरह स्कूल परिसर के अंदर गंदगी का अंबर लगा रहता है। स्कूल के क्लासरूम, बाथरूम जर्जर स्थिति में हैं। वहीं सरफारज ने वीडियो में स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही का भी जिक्र किया था। उसने अपने वीडियो में बताया था कि शिक्षक स्कूल में उपस्थिति बनाकर वापस चले जाते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है और इस वीडियो को सोनू सूद द्वारा भी ट्वीट किया गया था कि अब वह पढ़ने के लिए तैयार हो जाए।

ये भी देखें – चित्रकूट : छोटी चूल्ही गांव में विकास के नामोनिशान से भी अपरिचित लोग

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke