पटना का आठ साल का बॉबी राज 10वीं कक्षा के छात्रों को गणित पढ़ाता है, जोकि उससे दुगनी उम्र के हैं।
पटना का एक 8 साल का बच्चा दसवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाता है। जब बच्चे का अन्य छात्रों को पढ़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस वीडियो ने सबकी स्तब्ध कर दिया। सबका सवाल था, आखिर कैसे? क्या वह सही देख रहें हैं?
8 साल के इस बच्चे का नाम बॉबी राज है। अपने छात्रों को पढ़ाने के अनोखे अंदाज़ की वजह से उसे “छोटे खान सर/ Chhote Khan Sir’ के नाम से जाना जाता है।
ये भी देखें – हमीरपुर : रिक्शा चलाती वायरल महिला की क्या है कहानी?
जानें मैथ्स गुरु “छोटे खान सर” के बारे में
बॉबी राज तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र है। वह पटना से 25 किलोमीटर दूर चपौर पंचायत के नदवा गांव में रहता है। खबरों की मानें तो वह पलक झपकते ही गणित के सारे सवाल हल कर देता है। अपने माता-पिता को पढ़ाते हुए देखकर बच्चे को पढ़ाने की प्रेरणा मिली। अपने माता-पिता की अनुपस्थिति में, उसने कक्षा 8 और 10 के छात्रों को गणित पढ़ाना शुरू कर दिया।
उसकी चाहत है कि वह एक वैज्ञानिक बने। सभी विषयों में से वह गणित में सबसे ज़्यादा रुचि रखता है।
ये भी देखें – बहू नौकरी करेगी तो घर के काम कौन करेगा? बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जाएंगे!
कोरोना में शुरू किया था पढ़ाना
ईटीवी भारत की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी राज और उसके माता-पिता ने बताया, कोरोना काल में जब सभी कोचिंग स्कूल बंद हो गए थे तो घर में ही बॉबी राज को बैठाकर पढ़ने पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। बॉबी सातवीं से लेकर दसवीं तक के गणित (math) को आसानी से सॉल्व (समाधान) कर देता है।
बता दें, बॉबी के पिता राजकुमार और मां चंद्रप्रभा कुमारी ने साल 2018 में एक प्राइवेट स्कूल खोला था। इस स्कूल में नर्सरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। चपौर गांव के ज़्यादातर बच्चे इसी स्कूल में पढ़ने आते हैं। स्कूल के साथ ही घर में ट्यूशन भी दी जाती है। इस कोचिंग में बॉबी सीनियर क्लास के छात्रों को गणित पढ़ाता है।
सोनू सूद ने भी की बॉबी की तारीफ
When you touch a life , that’s the time your life changes ! pic.twitter.com/9k60kPizxd
— sonu sood (@SonuSood) September 23, 2022
अभिनेता सोनू सूद भी बॉबी की तारीफ कर चुके है। 21 सितंबर को जब सोनू सूद एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना आए थे, उस समय पटना के बापू सभागार में उस कार्यक्रम में बॉबी भी मौजूद था। वहां पर बॉबी ने सोनू सूद से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद अभिनेता ने बॉबी को मंच पर बुलाया था। इसके बाद सोनू सूद ने बॉबी के साथ एक फोटो ट्वीट कर लिखा- ‘जब आप किसी के जीवन को स्पर्श करते हैं, तो वह समय होता है जब आपका जीवन बदल जाता है।’
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू सूद ने बच्चे को आगे पढ़ाने की ज़िम्मेदारी ली है।
ये भी देखें – सिंगल व अविवाहित महिलाओं को भी होगा सुरक्षित गर्भपात का अधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’