खबर लहरिया National Patna : कई महीने बाद मिला 5 किलो राशन, गांव में खुशी की लहर

Patna : कई महीने बाद मिला 5 किलो राशन, गांव में खुशी की लहर

पटना जिले के धनरूआ ब्लॉक के सोनवाई पंचायत में पहली बार महिला डीलर बनने पर गांववालों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब तक लोगों को 5 किलो की जगह सिर्फ 4 किलो राशन मिलता था, लेकिन इस महिला डीलर ने साफ कहा – “सरकार जितना देती है, उतना ही मिलेगा। गरीब का हक नहीं मारेंगे।” गांव के लोग भी इस बदलाव से बेहद खुश हैं और अब हर परिवार को पूरा 5 किलो राशन मिलने की उम्मीद जगी है। 👉 इस प्रेरणादायक कहानी को पूरा देखें और बताएं – क्या ऐसी ईमानदारी हर गांव में होनी चाहिए?

ये भी देखें –

Bihar News: बिहार में राशन कार्ड बनवाना हुआ आसान जानिए क्या है पूरी जानकारी