पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के फरक्का घाट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रोज की तरह बालू लादकर आ रही एक नाव गंगा नदी के तेज बहाव और तेज हवाओं के चलते असंतुलित होकर डूब गई। नाव पर सवार सात लोगों में से चार को बचा लिया गया, एक व्यक्ति तैरकर किनारे आ गया, लेकिन दो लोग — एक नाविक और एक मजदूर — लापता हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय नाविक और मजदूर बालू के बोरे हटाकर नाव को हल्का करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तेज पानी और हवा ने नाव को पलटने से नहीं रोक सका। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर करीब 3 बजे पहुँचीं और सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवारों में मातम पसरा है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’