खबर लहरिया Blog बाबा रामदेव ने किया पतंजलि कोरोना की दवा “कोरोनिल” को लॉन्च

बाबा रामदेव ने किया पतंजलि कोरोना की दवा “कोरोनिल” को लॉन्च

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कोरोनावायरस की दवा बनाने का दावा किया है। कंपनी ने कोरोनिल नाम से दिव्य टैबलेट लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि उसकी यह दवा (करोनिल पतंजलि टैबलेट) कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में 100 फीसदी कारगर साबित हुई है। योग गुरू बाबा रामदेव और पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीईओ बालकृष्ण ने कहा कि इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने के बाद ही इसे बाजार में लॉन्च किया गया है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल किया था।

समाचार पत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव ने कहा कि इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है,  जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया। रामदेव का दावा है कि कोरोनिल की क्लीनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया। फिर 100 मरीजों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए। डेथ रेट 0% रहा।

600 रुपए में मिलेगी 3 दवाओं की कोरोना किट

बाबा रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल के अलावा श्वासारि वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है। यह किट 600 रुपए में मिलेगी।

बाबा रामदेव जी ने यह भी कहा है कि क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल को लेकर बहुत से अप्रूवल लेने होते हैं। इसके लिए एथिकल अप्रूवल लिया, फिर सीटीआईआर का अप्रूवल और रजिस्ट्रेशन कराया गया। भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है।हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।

7 दिन में पतंजलि स्टोर में मिलने लगेगी किट

रामदेव ने कहा कि अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे। ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी। साथ ही अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी मिलने लगेगी।